Tuesday, December 31, 2019

Happy New Year 2020


created by - Graphic Stock


'जवाहर सुरंग' किस राज्य में है ?
  • (A) गोवा में
  • (B) जम्मू कश्मीर में
  • (C) उत्तराखण्ड में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
'कपिलवस्तु' कहाँ स्थित है ?
  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) नेपाल
  • (C) बिहार
  • (D) प. बंगाल
Ans- B
'जहाँगीर का मकबरा' कहाँ स्थित है ?
  • (A) लाहौर में
  • (B) अजमेर में
  • (C) नई दिल्ली में
  • (D) सासाराम में
Ans- A
'अकबर का मकबरा' कहाँ स्थित है ?
  • (A) फतेहपुर सीकरी में
  • (B) दिल्ली में
  • (C) सिकन्दरा में
  • (D) पंजाब में
Ans- C
'हाथी गुफा' कहाँ स्थित है ?
  • (A) उड़ीसा में
  • (B) राजस्थान में
  • (C) केरल में
  • (D) अरुणाचल प्रदेश में
Ans- A
'बुलन्द दरवाजा' कहाँ स्थित है ?
  • (A) मेरठ में
  • (B) फतेहपुर सीकरी में
  • (C) लखनऊ में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
'जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय' (JNU) कहाँ स्थित है ?
  • (A) पुणे
  • (B) आगरा
  • (C) नई दिल्ली
  • (D) देहरादून
Ans- C
मुगलों ने नवरोज का त्योहार लिया ?
  • (A) यहूदियों से
  • (B) मंगोलों से
  • (C) पारसियों से
  • (D) तुर्कों से
Ans- C
'पोंगल' किस राज्य का प्रमुख त्योहार है ?
  • (A) हरियाणा
  • (B) असम
  • (C) पंजाब
  • (D) तमिलनाडु
Ans- D

Monday, December 30, 2019

CURRENT AFFAIR

प्रश्‍न 1. नेपाल पुलिस ने किस देश के 122 नागरिकों को साइबर क्राइम और बैंक फ्रॉड के संदेह में हिरासत में लिया है?
क. जापान
ख. चीन
ग. भारत
घ. बांग्लादेश


उत्तर: ख. चीन – नेपाल पुलिस ने हाल ही में 122 चीन के नागरिकों को साइबर क्राइम और बैंक फ्रॉड के संदेह में हिरासत में लिया है. ये नागरिक पर्यटक वीजा पर आए नेपाल आये थे. इन 122 चीन के नागरिकों पर अपराध को अंजाम देने के साथ बैंक की कैश मशीनों को हैक करने का भी संदेह है.

प्रश्‍न 2. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद किस टीम के गेंदबाजी ऑलराउंडर वर्नन फिलेंडर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है?
क. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ख. पाकिस्तान क्रिकेट टीम
ग. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
घ. बांग्लादेश क्रिकेट टीम

उत्तर: ग. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम – दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के गेंदबाजी ऑलराउंडर वर्नन फिलेंडर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है. वे 26 दिसंबर 2019 से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे.

प्रश्‍न 3. फीफा ने बेल्जियम फुटबॉल टीम को हाल ही में लगातार कौन सी बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है?
क. दूसरी बार
ख. तीसरी बार
ग. चौथी बार
घ. सातवी बार

उत्तर: क. दूसरी बार – हाल ही में फीफा ने बेल्जियम फुटबॉल टीम को लगातार दूसरी बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है. बेल्जियम फुटबॉल टीम इस समय फीफा विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर है जबकि फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर हैं.

प्रश्‍न 4. इंडिया क्रिकेट टीम ने 2019 में सबसे ज्यादा कितने मैच जीतकर लगातार चौथे साल जीत के मामले में पहले स्थान पर रही है?
क. 20 मैच
ख. 30 मैच
ग. 35 मैच
घ. 42 मैच

उत्तर: ग. 35 मैच – इंडिया क्रिकेट टीम ने 2019 में सबसे ज्यादा 35 मैच जीतकर लगातार चौथे साल जीत के मामले में पहले स्थान पर रही है. इस वर्ष टीम इंडिया ने 7 टेस्ट, 19 वनडे और 9 टी-20 सहित 35 मैच जीते है जबकि दुसरे स्थान पर रही ऑस्ट्रेलिया टीम कुल 30 मैच जीते है.

प्रश्‍न 5. इंडियन महिला वेटलिफ्टर राखी हलदर ने कितने किग्रा वर्ग में कतर इंटरनेशनल कप में ब्रोंज मेडल जीतते हुए 2 नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये है?
क. 45 किग्रा
ख. 58 किग्रा
ग. 64 किग्रा
घ. 72 किग्रा

उत्तर: ग. 64 किग्रा – इंडियन महिला वेटलिफ्टर राखी हलदर ने 64 किग्रा वर्ग में कतर इंटरनेशनल कप में ब्रोंज मेडल जीतते हुए 2 नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये है. वेटलिफ्टर राखी हलदर ने एक कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल जीता है. राखी हलदर ने स्नैच और कुल भार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है.
CURRENT AFFAIR

प्रश्‍न 1. निम्न में से किसने अंतरिक्ष बल के गठन को वास्तविकता में बदलने के लिए साल 2020 राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून पर हस्ताक्षर किये है?
क. नरेन्द्र मोदी
ख. वल्दिमर पुत्तिन
ग. डोनाल्ड ट्रंप
घ. रामनाथ कोविंद

उत्तर: ग. डोनाल्ड ट्रंप – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अंतरिक्ष बल के गठन को वास्तविकता में बदलने (गठन) के लिए साल 2020 राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून पर हस्ताक्षर किये है. जो की पेंटागन बल के लिए शुरुआती बजट तय करेगा.

प्रश्‍न 2. हाल ही में किसने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) को मंजूरी दे दी है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. हाईकोर्ट
ग. निति आयोग
घ. केंद्रीय कैबिनेट

उत्तर: घ. केंद्रीय कैबिनेट – केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर 4 स्टार जनरल रैंक के सैन्य अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा.

प्रश्‍न 3. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने किसे ऑटो डिवीजन का सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है?
क. वीजे नकरा
ख. हेमंत सिक्का
ग. संजीव बत्रा
घ. संजय नांगल

उत्तर: क. वीजे नकरा – महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में वीजे नकरा को सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है जो की अभी सेल्स एंड मार्केटिंग हेड हैं और पावर एंड स्पेयर्स बिजनेस के प्रेसिडेंट हेमंत सिक्का को हेड नियुक्त करने की घोषणा की है.

प्रश्‍न 4. वायु प्रदूषण से निपटने के लिए किस कैबिनेट ने “इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2019” को मंजूरी दे दी है?
क. मुंबई कैबिनेट
ख. गुजरात कैबिनेट
ग. दिल्ली कैबिनेट
घ. पंजाब कैबिनेट

उत्तर: ग. दिल्ली कैबिनेट – वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली कैबिनेट ने हाल ही में “इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2019” को मंजूरी दे दी है. भारत की राजधानी दिल्ली के प्रदूषण में सबसे ज्यादा हिस्सा वाहनों का होता है. दिल्ली सरकार अब सार्वजनिक और निजी क्षेत्र को ई-वाहन के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करेगी.

प्रश्‍न 5. पुरे भारत में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने 2020 से किस योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है?
क. ध्रुव योजना
ख. निष्ठां योजना
ग. उदय-2 योजना
घ. श्रेयस योजना

उत्तर: ग. उदय-2 योजना – पुरे भारत में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने 2020 से उदय-2 योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है. इस योजना के मुताबिक, सरकार लकड़ी और कोयले के बजाए गैस आधारित प्लांट से ज्यादा बिजली उत्पादन करेगी.
➤ CURRENT AFFAIRS

प्रश्‍न 1. अमेरिका के किस क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 4.6 फीसदी किया है?
क. मुद्दिज़
ख. फार्च्यूनर
ग. फिच
घ. फोर्ब्स

उत्तर: ग. फिच – अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 4.6 फीसदी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिच का मानना है की इस समय भारत में कंपनियों और उपभोक्ताओं का आत्म विश्वास कम हो रहा है.

प्रश्‍न 2. सेबेस्टीनो एस्पोसिटो कितने साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने क्लब के लिए गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं?
क. 60 साल
ख. 80 साल
ग. 100 साल
घ. 150 साल

उत्तर: क. 60 साल – सेबेस्टीनो एस्पोसिटो 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने क्लब के लिए गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी उम्र 17 साल 172 दिन थी. उनसे पहले 1958 में मारियो कार्सो ने 17 साल की उम्र में गोल किया था.

प्रश्‍न 3. वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुनगा ने कतर इंटरनेशनल कप में 67 किग्रा वेट कैटेगरी में कुल कितने किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल मेडल जीता है?
क. 102 किलो
ख. 204 किलो
ग. 306 किलो
घ. 408 किलो

उत्तर: ग. 306 किलो – वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुनगा ने कतर इंटरनेशनल कप में 67 किग्रा वेट कैटेगरी में 306 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल मेडल जीता है. जेरेमी लालरिनुनगा ने स्नैच में 140 किलो और क्लीन एंड जर्क में 166 किलो वजन उठाया था.

प्रश्‍न 4. लियोनल मेसी ने लगातार कौन से साल 50 गोल करने का रिकॉर्ड बनाया है?
क. दुसरे साल
ख. तीसरे साल
ग. चौथे साल
घ. छठे साल

उत्तर: घ. छठे साल – स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने हाल ही में लगातार छठे साल 50 गोल करने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने एल्वेस के खिलाफ मैच में 69वें मिनट में गोल दागकर अपने 50 गोल पूरे किये. अब बार्सिलोना ला लिगा की सूची में 39 अंकों के साथ पहले स्थान आ गया है.

प्रश्‍न 5. दोहा में खेले गए फुटबॉल क्लब वर्ल्ड कप का फाइनल लिवरपूल ने कौन सी बार क्लब वर्ल्ड कप फाइनल जीता है?
क. पहली बार
ख. दूसरी बार
ग. तीसरी बार
घ. पांचवी बार

उत्तर: क. पहली बार – दोहा में खेले गए फुटबॉल क्लब वर्ल्ड कप का फाइनल लिवरपूल ने फ्लेमिंगो को 1-0 से हराकर पहली बार क्लब वर्ल्ड कप फाइनल जीता है. साथ ही लिवरपूल ने 6 महीने में अपना तीसरा ख़िताब जीता है. क्लब लिवरपूल ने जून में चैम्पियंस लीग और अगस्त में यूएफा सुपरकप जीता था.
CURRENT AFFAIR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬

प्रश्‍न 1. गूगल की मातृ कंपनी अल्फाबेट के सीईओ बनाने पर सुंदर पिचाई के वेतन में करीब कितने फीसदी का इजाफा हुआ है?
क. 100 फीसदी
ख. 200 फीसदी
ग. 300 फीसदी
घ. 500 फीसदी

उत्तर: ख. 200 फीसदी – गूगल की मातृ कंपनी अल्फाबेट के सीईओ बनाने पर सुंदर पिचाई के वेतन में करीब 200 फीसदी का इजाफा हुआ है. सुंदर पिचाई को 1720 करोड़ रुपये का पैकेज मिलेगा जिसमे शेयर और 1720 करोड़ रुपये के शेयर और 14.22 करोड़ रुपये का सालाना वेतन शामिल है.

प्रश्‍न 2. अमेरिकी संसद ने ई-सिगरेट सहित तंबाकू उत्‍पादों को खरीदने की उम्र सीमा बढाकर कितनी कर दी है?
क. 19 साल
ख. 20 साल
ग. 21 साल
घ. 18 साल

उत्तर: ग. 21 साल – अमेरिकी संसद ने हाल ही में ई-सिगरेट सहित तंबाकू उत्‍पादों को खरीदने की उम्र सीमा बढाकर 21 साल कर दी है जो की पहले 18 वर्ष थी. हालाँकि इस कानून में परिवर्तित के लिए राष्‍ट्रपति ट्रंप के हस्‍ताक्षर जरूरी होंगे.

प्रश्‍न 3. दुनिया के सबसे बड़े गैर सरकारी संगठनों में एक “बीआरएसी” के संस्थापक फजले हसन आबिद का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
क. 78 वर्ष
ख. 83 वर्ष
ग. 89 वर्ष
घ. 92 वर्ष

उत्तर: ख. 83 वर्ष – दुनिया के सबसे बड़े गैर सरकारी संगठनों में एक बांग्लादेश रूरल एडवांसमेंट कमेटी (बीआरएसी) के संस्थापक फजले हसन आबिद का हाल ही में 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे मस्तिष्क में ट्यूमर से ग्रस्त थे और उनका इलाज़ चल रहा था.

प्रश्‍न 4. हाल ही में किसने कतर टी-10 लीग में भ्रष्टाचार निरोधक जांच शुरू की है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. सीबीआई
ग. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
घ. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

उत्तर: ग. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हाल ही में कतर टी-10 लीग में भ्रष्टाचार निरोधक जांच शुरू की है. 1 वर्ष पहले आईसीसी से लेने वाली इस लीग में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमा समेत कई रिटायर्ड खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इस लीग का आयोजन 07 दिसंबर से 16 दिसंबर तक किया गया था.

प्रश्‍न 5. भारतीय मूल की डॉक्टर __ को अमेरिका के संघीय संचार आयोग में सीटीओ नियुक्त किया गया है?
क. प्रीति घोष
ख. मोनीषा घोष
ग. सुमन घोष
घ. सुनीता मिश्रा

उत्तर: ख. मोनीषा घोष – भारतीय मूल की डॉक्टर मोनीषा घोष को हाल ही में अमेरिका के संघीय संचार आयोग में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) नियुक्त किया गया है. वे इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं. मनीषा घोष आयोग के टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के साथ करीब से काम करेंगी.
➤ आठ पश्चिम अफ्रीकी देशों ने आम मुद्रा का नाम बदलकर इको रखा

  आठ पश्चिम अफ्रीकी देशों ने अपनी आम मुद्रा का नाम बदलकर इको करने के लिए सहमति व्यक्त की और अपनी पूर्ववर्ती मुद्रा CFA France के लिंक को पूर्व औपनिवेशिक शासक फ्रांस से जोड़ दिया है. बेनिन, बुर्किना फासो, गिनी-बिसाऊ, आइवरी कोस्ट, माली, नाइजर, सेनेगल और टोगो वर्तमान में मुद्रा का उपयोग करते हैं. गिनी-बिसाऊ के अपवाद के साथ सभी देश पूर्व फ्रांसीसी उपनिवेश हैं. 1945 में निर्मित CFA फ्रैंक को कई देशों द्वारा स्वतंत्र होने के बाद भी अपने पूर्व अफ्रीकी उपनिवेशों में फ्रांसीसी हस्तक्षेप के संकेत के रूप में देखा गया था.
➤ विश्वनाथन आनंद ने अपनी आत्मकथा 'Mind Master' का किया अनावरण

         विश्वनाथन आनंद ने अपनी आत्मकथा 'Mind Master' का अनावरण किया। यह पुस्तक आनंद और खेल पत्रकार सुसान निन्न द्वारा संयुक्त रूप से लिखी गई है। इसे THG पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित किया गया है। पुस्तक में विश्वनाथन आनंद की यात्रा की अद्भुत समृतियाँ शामिल हैं।
➤ कुछ महत्तवपूर्ण बातें 

1. सन 1896 तक भारत इकलोता ऐसा देश था जहा हीरा पाया जाता था.

2. भारत आज तक किसी भी देश पर हमला नहीं किया है. यानी  शुरूआत नहीं की जवाब जरूर दिया

3. शतरंज का अविष्कार भी भारत ने ही किया है.

4. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है.

5. दुनिया में सबसे ज्यादा त्यौहार और छुट्टिया भारत में मनायी जाती है.

6. भारत में सबसे ज्यादा डाकघर स्थित है.

7. भारत मानव सभ्यता का सबसे पहला देश है.

8. भारत दुनिया का सातवाँ सबसे बड़ा देश है.

9. 0 शून्य का अविष्कार भारत ने ही किया था.

10. 17 वी शताब्दी तक भारत दुनिया का सबसे अमीर देश था.

11. शैम्पू अविष्कार भारत में ही हुआ था.

12. भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध निर्माता देश है.

13. चीनी (sugar) का सबसे पहले निर्माण भारत में ही हुआ था.

14. भारत का आधिकारिक नाम *भारत गणराज्य(Republic of india)

15. भारत का कुम्भ मेला दुनिया का सबसे बड़ा मेला माना जाता है.
वह स्तूप स्थल जिसका सम्बन्ध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है, है ?
  • (A) सारनाथ
  • (B) कुशीनारा
  • (C) साँची
  • (D) बोधगया
Ans- C
उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैनियों दोनों की प्रसिद्ध तीर्थस्थली है ?
  • (A) कुशीनगर
  • (B) कौशाम्बी
  • (C) देवीपाटन
  • (D) सारनाथ
Ans- B
ईसामसीह का जन्म स्थल है ?
  • (A) मक्का
  • (B) बेथलेहम
  • (C) मेसीडोनिया
  • (D) बगदाद
Ans- B
त्रिपिटक का धार्मिक ग्रन्थ है ?
  • (A) शैव धर्म
  • (B) बौद्ध धर्म
  • (C) वैष्णव धर्म
  • (D) जैन धर्म
Ans- B
दक्षिण भारत से उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन किसने चलाया ?
  • (A) कबीर
  • (B) विवेकानन्द
  • (C) रामानन्द
  • (D) शंकराचार्य
Ans- C
सबसे बड़ा महाकाव्य है ?
  • (A) महाभारत
  • (B) फेयरी क्वीन
  • (C) रामायण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
मोनलिसा क्या है ?
  • (A) गायिका
  • (B) फ्रांसीसी गुप्तचर
  • (C) एक चित्र
  • (D) उपन्यास
Ans - C
संगीत यंत्र तबला का प्रचलन किया ?
  • (A) आदिलशाह ने
  • (B) तानसेन ने ने
  • (C) अमीर खुसरो ने
  • (D) बैजू बावड़ा ने
Ans- C
सितार का जनक निम्नलिखित में से किसको माना जाता है ?
  • (A) अमीर खुसरो
  • (B) बैजू बाबड़ा
  • (C) तानसेन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
निम्नलिखित में कौन विश्वविख्यात बांसुरी वादक है ?
  • (A) पंडित रविशंकर
  • (B) जाकिर हुसैन
  • (C) हरिप्रसाद चौरसिया
  • (D) शिवकुमार शर्मा
Ans- C
जाकिर हुसैन कौन-सा वाद्ययंत्र बजाते हैं ?
  • (A) सारंगी
  • (B) तबला
  • (C) सितार
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है ?
  • (A) सितार
  • (B) तबला
  • (C) वीणा
  • (D) सरोद
Ans- C

Saturday, December 28, 2019

➤ BRAND AMBASSADOR

🔹 Puma : Sunil Chhetri

🔹 NADA : Suniel Shetty

🔹 La Liga : Rohit Sharma

🔹 FASTag : Akshay Kumar

🔹 Pepsi : Salman Khan

🔹 Reebok : Katrina Kaif

🔹 Reebok : Varun Dhawan

🔹 FanMojo : Prithvi Shaw

🔹Fit India : Shilpa Agrawal

🔹Visa : PV Sindhu

🔹Jal Shakti Abhiyan : Aamir Khan

🔹Cultsport : Jasprit Bumrah

🔹‘Flamingo’ : Hrithik Roshan

🔹PNB MetLife : P.V. Sindhu

🔹Rajasthan Royals : Shane Warne

🔹PhonePe : Aamir Khan

🔹PolicyX com : Virender Sehwag

🔹Fantasy 11 : Murali Kartik

🔹RedBus : Dhoni

🔹TAFE :  Akshay Kumar

🔹BharatPe : Salman Khan

🔹Hero MotoCorp : Yerry Mina

🔹Fast&Up : Mayank Aggarwal

🔹 Mastercard : MS  Dhoni

🔹Bharat Ki Laxmi : Deepika & P. V. Sindhu 

# Maharatna Companies

1. BHEL - Nalin Shinghal

2. BPCL – D Rajkumar

3. Coal India Limited – Pramod Agrawal

4. GAIL - Dr. Ashutosh Karnatak

5. HPCL - Mukesh Kumar Surana

6. Indian Oil Corporation - Shrikant Madhav Vaidya

7. NTPC Limited – Gurdeep Singh

8. ONGC – Shashi Shanker

9. Power Grid Corporation of India – K Sreekant

  • 10. SAIL - Shri Anil Kumar Chaudhary
➤ एप्‍प / पोर्टल – संबंधित क्षेत्र / उद्देश्‍य

एम हरियाली एप – लोगों को पौधे लगाने व अन्य हरित उपाय करने के लिये प्रेरित करने हेतु 

मेघदूत एप – किसानों को तकनीकि से जोडने हेतु 

शिक्षा वाणी एप – छात्रों एवं अभिभावकों को महत्वपूर्ण सूचनाऐं सही समय पर प्राप्त कराने हेतु

माई सर्किल एप – बिषम परिस्थितियों में महिलाओं को सहायता उपलब्ध कराने हेतु 

सवच्छ एप – ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सुधार की निगरानी हेतु 

जागरुक एप – देश भर में 24 घंटे बिजली सुनिश्चित कराने हेतु

खेलो इंडिया एप – देश भर में खेल के लिये सकारात्मक माहौल तैयार करने हेतु 

ई – साथी एप – आम जनता को बिना थाने गये सुबिधा प्रदान करने के लिये 

पैसा पोर्टल एप – छोटे व्यापारियों को सस्ता लोन और ब्याज दर में छूट के लिये 

ई-सहज पोर्टल – प्राईवेट कंपनियों को सुरक्षा मंजूरी देने हेतु

जन धन दर्शक एप – बैंकिंग सुविधाओं को आसान बनाने के लिए

दर्पण एप – डाक बीमा

पेंसिल पोर्टल – बाल श्रम रोकने से

आरंभ एप – सड़क सुरक्षा

सचेत एप – बैंकों में धोखाधड़ी

तेज / भीम एप – डिजीटल पेमेंट

दिव्‍यांग सारथी एप – दिव्‍यांग सशक्तिकरण

निदान सॉफ्टवेयर – बीमारियों के निगरानी के लिए

खान प्रहरी एप – कोयला चोरी रोकने के लिए

प्राप्ति एप – उत्‍पादकों को बिजली भुगतान में पारदर्शिता

रियूनाइट एप – भारत में लापता बच्‍चों को ढुंढने के लिए

उमंग एप – ई-सरकारी सेवाओं तक आसानी से पहुँच

सारथी / मदद एप – रेलवे से संबंधित

ऊर्जा मित्र एप – बिजली कटौती के प्रबंधन से

सागरवाणी एप – सागरीय आपातकालीन चेतावनी देने के लिए

समाधान एप – चुनाव आयोग से संबंधित

साथी एप – अमरनाथ यात्रियों के सुरक्षा के लिए

उत्‍तर एप – मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी

दीक्षा पोर्टल – शिक्षकों को जीवन शैली डिजिटल बनाने हेतु
➤ राष्ट्रपति ने रेड क्रॉस सोसाइटी की मोबाइल ऐप का किया लोकार्पण

      राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हैदराबाद में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया। इस ऐप को तेलंगाना सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस द्वारा तीन महीने से कम समय में विकसित किया गया है, यह मोबाइल ऐप सभी भाषाओं में उपलब्ध है। डेवलपर्स ने बताया कि मोबाइल ऐप लॉन्च होने से ब्लड बैंक जानकारी और रेड क्रॉस की सदस्यता आसान हो जाएगी।
➤ भारत की ओलंपिक यात्रा पर लिखित किताब का हुआ विमोचन

      बोरिन मजुमदार एवं नलिन मेहता द्वारा लिखित  “Dreams of a Billion: India and the Olympic Games” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक का प्रकाशन हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा जनवरी 2020 में किया जाएगा। इस पुस्तक में सभी जीत, हार, स्टार स्पोर्ट्सपर्सन और उनकी कहानियां समेत 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत के सामने आने वाली चुनौतियां और संभावनाएं शामिल हैं। 
➤ भारतीय रेलवे ने ’हिम दर्शन एक्सप्रेस’ को दिखाई हरी झंडी

     भारतीय रेलवे ने हेरिटेज कालका-शिमला मार्ग पर लोगो को पहाड़ो के मनोहर दृश्य दिखाने वाली ग्लास-लगी विस्टाडोम "हिम दर्शन एक्सप्रेस" ट्रेन शुरू की। इस ट्रेन में सात कोच होंगे जिनमें एक फर्स्ट क्लास सिटिंग कम लगेज कोच (FCZLR) और फर्स्ट क्लास केटेगिरी के 6 विस्टाडोम कोच होंगे।

Thursday, December 19, 2019

Kakori Kand ke Veeron ka Balidan Diwas (19 December)

Balidan_Diwas

created by - Graphic Stock


              क्रान्तिकारियों द्वारा चलाए जा रहे स्वतन्त्रता के आन्दोलन को गति देने के लिये धन की तत्काल व्यवस्था की जरूरत के लिए शाहजहाँपुर में हुई बैठक के दौरान राम प्रसाद बिस्मिल ने अंग्रेजी सरकार का खजाना लूटने की योजना बनायी थी। इस योजनानुसार 9 अगस्त 1925 को लखनऊ जिले के काकोरी रेलवे स्टेशन से छूटी "आठ डाउन सहारनपुर-लखनऊ पैसेन्जर ट्रेन" को चेन खींच कर रोका और क्रान्तिकारी पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में अशफाक उल्ला खाँ, पण्डित चन्द्रशेखर आज़ाद व 6 अन्य सहयोगियों की सहायता से समूची लौह पथ गामिनी पर धावा बोलते हुए सरकारी खजाना लूट लिया।

           बाद में अंग्रेजी सत्ता उनकी पार्टी हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के कुल 40 क्रान्तिकारियों पर सम्राट के विरुद्ध सशस्त्र युद्ध छेड़ने, सरकारी खजाना लूटने व यात्रियों की हत्या करने का प्रकरण चलाया जिसमें पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खाँ तथा ठाकुर रोशन सिंह को मृत्यु-दण्ड (फाँसी की सजा) सुनायी गयी।

           16 दिसम्बर 1927 को बिस्मिल ने अपनी आत्मकथा का आखिरी अध्याय (अन्तिम समय की बातें) पूर्ण करके जेल से बाहर भिजवा दिया। 18 दिसम्बर 1927 को माता-पिता से अन्तिम मुलाकात की और सोमवार 19 दिसम्बर 1927 को प्रात:काल 6 बजकर 30 मिनट पर गोरखपुर की जिला जेल में उन्हें फाँसी दे दी गयी।


          फाँसी वाले दिन सोमवार दिनांक 19 दिसम्बर 1927 को अशफ़ाक़ हमेशा की तरह सुबह उठे, शौच आदि से निवृत्त हो स्नान किया। कुछ देर वज्रासन में बैठ क़ुरान की आयतों को दोह्रराया और क़ुरान बन्द करके उसे आँखों से चूमा। फिर अपने आप जाकर फाँसी के तख्ते पर खडे हो गये और कहा- "मेरे ये हाथ इन्सानी खून से नहीं रँगे। खुदा के यहाँ मेरा इन्साफ होगा।" फिर अपने आप ही फन्दा गले में डाल लिया। 

            फाँसी से पहली रात ठाकुर साहब कुछ घण्टे सोये फिर देर रात से ही ईश्वर-भजन करते रहे। प्रात:काल स्नान, ध्यान किया कुछ देर गीता-पाठ में लगायी फिर पहरेदार से कहा-"चलो।" वह हैरत से देखने लगा यह कोई आदमी है या देवता! ठाकुर साहब ने अपनी काल-कोठरी को प्रणाम किया और गीता हाथ में लेकर निर्विकार भाव से फाँसी घर की ओर चल दिये। फाँसी के फन्दे को चूमा फिर ज़ोर से तीन बार वन्दे मातरम् का उद्घोष किया और वेद-मन्त्र का जाप करते हुए फन्दे से झूल गये।

(Source : Wikipedia)
Read more on ➜ Wikipedia

Saturday, December 14, 2019

'घ' का उच्चारण स्थान कौन-सा है ?
  • (A) मूर्द्धा
  • (B) तालु
  • (C) दंत
  • (D) कंठ
Ans- D
'ज्ञ' वर्ण किन वर्णो के संयोग से बना है ?
  • (A) ज + ञ
  • (B) ज + न्य
  • (C) ज् + ञ
  • (D) ज + ध
Ans- C
'क्ष' ध्वनि किसके अन्तर्गत आती है ?
  • (A) घोष वर्ण
  • (B) तालव्य
  • (C) मूल स्वर
  • (D) संयुक्त वर्ण
Ans- D
हिन्दी में मूलतः वर्णो की संख्या कितनी है ?
  • (A) 50
  • (B) 52
  • (C) 51
  • (D) 53
Ans- B
 निम्न में से कौन-सा घोष वर्ण है ?
  • (A) ख
  • (B) म
  • (C) ठ
  • (D) च
Ans- B
हिन्दी वर्णमाला में 'अयोगवाह' वर्ण कौन-से है ?
  • (A) इ, ई
  • (B) अं, अः
  • (C) उ, ऊ
  • (D) अ, आ
Ans - B
निम्न में से 'नासिक्य' व्यंजन कौन-सा है ?
  • (A) ष
  • (B) ग
  • (C) ज
  • (D) ञ
Ans- D
निम्न में से 'अल्पप्राण' वर्ण कौन-से है ?
  • (A) अ, आ
  • (B) क, ग
  • (C) फ, भ
  • (D) थ, ध
Ans- B
इनमें से रस का भेद है ?
  • (A) करुण
  • (B) उल्लेख
  • (C) रूपक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
इनमें से अलंकार के कौन सा भेद है ?
  • (A) छेकानुप्रास
  • (B) लाटानुप्रास
  • (C) शब्दालंकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
'महात्मा' में कौन सा समास है ?
  • (A) तत्पुरुष समास
  • (B) बहुव्रीहि समास
  • (C) अव्ययीभाव समास
  • (D) कर्मधारय समास
Ans- D
'सिरतोड़' में कौन सा समास है ?
  • (A) करण-तत्पुरुष
  • (B) संप्रदान-तत्पुरुष
  • (C) अपादान- तत्पुरुष
  • (D) कर्म- तत्पुरुष
Ans- D
दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
  • (A) सर्वोतम
  • (B) स्रोत
  • (C) कीर्ती
  • (D) संसारिक
Ans- B
दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ?
  • (A) सुसप्ति
  • (B) सुषुप्ति
  • (C) सुषप्ति
  • (D) सुसुप्ति
Ans- B
➤ जीएस लक्ष्मी ने रचा इतिहास, पुरुषों के वनडे में रैफरी बनने वाली बनेंगी पहली महिला 

        भारतीय मैच रेफरी जी. एस लक्ष्मी पुरुषों के एकदिवसीय मैंचो में पहली महिला मैच रेफरी बनने के लिए तैयार है। वह आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 की तीसरी श्रृंखला में मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगी। श्रृंखला का पहला मैच संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
         इससे पहले वह मई में मैच रैफरियों के आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल में नियुक्त होने वाली पहली महिला बनी थीं। लक्ष्मी को तीन महिला एकदिवसीय, 16 पुरुष टी20 और सात महिला टी 20 मैचों का अनुभव है।
➤ ला लीगा के ब्रांड एंबेसडर बने रोहित शर्मा

         दुनिया के शीर्ष स्तर के फुटबॉल क्लब "ला लीगा" (स्पेन) ने क्रिकेटर रोहित शर्मा को भारत में अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। रोहित शर्मा लीग के 90 साल के इतिहास में पहले गैर-फुटबॉलर हैं, जो ब्रांड एंबेसडर बने हैं।
        
स्पेन का यह शीर्ष स्तरीय फुटबॉल क्लब भारत में अपने प्रसंशकों को अनेक माध्यम से तैयार कर रहा है। इन माध्यमों में ला लीगा फुटबॉल स्कूल जैसे जमीनी विकास कार्यक्रम और फेसबुक के साथ एक डिजिटल प्रसारण सौदा शामिल है।
➤ Current Affair December

प्रश्न 1. निम्न में से ____ ओनिडा ने भारत में अपनी पहली स्मार्ट टीवी लॉन्च की है?
क. फ्लिप्कार्ट
ख. अमेजन
ग. पेटीएम
घ. शॉपक्लुज

उत्तर: ख. अमेजन – अमेजन-ओनिडा ने स्मार्ट टीवी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भारत में अपनी पहली स्मार्ट टीवी 2 साइजों (32 इंच और 43 इंच) में लांच की है. इस स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 12,999 रुपए है. इसकी बिक्री 20 दिसंबर से शुरू होगी.
प्रश्न 2. इनमे से किस देश के स्कूली छात्रों द्वारा बनाये गए नैनो उपग्रह “Duchifat-3” को हाल ही में श्रीहरिकोटा द्वारा प्रक्षेपित किया गया है?
क. जापान
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. चीन
घ. इज़राइल

उत्तर: घ. इज़राइल – इज़राइल के स्कूली छात्रों द्वारा बनाये गए नैनो उपग्रह “Duchifat-3” को हाल ही में श्रीहरिकोटा द्वारा प्रक्षेपित किया गया है. यह नैनो उपग्रह एक रिमोट सेंसिग उपग्रह है. यह उपग्रह अर्थ ऑब्जरवेशन द्वारा स्कूली छात्रों को प्रयोग करने में सहायता प्रदान करेगा.
प्रश्न 3. रोहित शर्मा हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के कौन से खिलाड़ी बन गए है?
क. पहले
ख. दुसरे
ग. तीसरे
घ. चौथे

उत्तर: ग. तीसरे – रोहित शर्मा हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे बन गए है. उनसे पहले क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी ने 400 छक्के का रिकॉर्ड बनाया है. 



प्रश्न 4. भारतीय क्रिकेट टीम का कौन सा खिलाडी स्पेनिश फुटबॉल लीग का ब्रांड एम्बेसडर बनने वाला पहला गैर फुटबॉलर बन गए है?
क. विराट कोहली
ख. रोहित शर्मा
ग. के एल राहुल
घ. शिखर धवन

उत्तर: ख. रोहित शर्मा – भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी रोहित शर्मा स्पेनिश फुटबॉल लीग का ब्रांड एम्बेसडर बनने वाले पहले गैर फुटबॉलर बन गए है. रोहित शर्मा भारत में स्पेनिश लीग का चेहरा होंगे.

प्रश्न 5. निम्न में से किस महिला टेनिस खिलाड़ी को डब्ल्यूटीए प्लेयर ऑफ द इयर चुना गया है?
क. सिमोन हालेप
ख. एश्ले बार्टी
ग. नाओमी ओसाका
घ. साइना नेहवाल

उत्तर: ख. एश्ले बार्टी – ऑस्ट्रेलिया की महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी को डब्ल्यूटीए प्लेयर ऑफ द इयर चुना गया है. उन्होंने वर्ष 2019 में फ्रेंच ओपन जीता था जो की उनका पहला ग्रैंडस्लैम खिताब था. एश्ले बार्टी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 1976 के बाद पहले स्थान पर पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला हैं.
➤ Current Affair December

प्रश्न 1. भारत की किस राज्य सरकार ने “JAGA मिशन” के लिए वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड जीता है?
क. केरल सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. पंजाब सरकार
घ. ओडिशा सरकार

उत्तर: घ. ओडिशा सरकार – वर्ल्ड हैबिटेट द्वारा यूएन-हैबिटेट के साथ मिलकर “JAGA मिशन” के लिए ओडिशा सरकार को वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार विश्व भर से अभिनव, उत्कृष्ट और क्रांतिकारी आवासीय विचारों, परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों की पहचान स्वरूप दिया जाता है.


प्रश्न 2. अमेरिका की टाइम मैगजीन ने किसे 2019 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना है?
क. डोनाल्ड ट्रम्प
ख. नरेंद्र मोदी
ग. विराट कोहली
घ. ग्रेटा थनबर्ग

उत्तर: घ. ग्रेटा थनबर्ग – अमेरिका की टाइम मैगजीन ने स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग को 2019 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना है. 16 वर्षीय ग्रेटा थनबर्ग को सबसे कम उम्र में यह सम्मान हासिल हुआ है. उनसे पहले वर्ष 1927 में 25 वर्षीय चार्ल्स लिंडबर्ग को पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था.
प्रश्न 3. हाल ही में किसने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण विधेयक, 2019 को मंजूरी दे दी है?
क. राज्यसभा
ख. लोकसभा
ग. निति आयोग
घ. सुप्रीमकोर्ट

उत्तर: ख. लोकसभा – हाल ही में लोकसभा ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण विधेयक, 2019 को मंजूरी दे दी है. इस विधेयक में भारत में ऐसे केंद्रों में वित्तीय सेवा बाजार विकसित एवं विनियमित करने के लिए एक प्राधिकरण की स्थापना का प्रावधान है.
प्रश्न 4. एसआईपीआरआई के मुताबिक किस वर्ष भारतीय रक्षा कंपनियों के तीनों सार्वजनिक क्षेत्र की संयुक्त बिक्री में 6.9% की गिरावट दर्ज की गई है?
क. 2017
ख. 2018
ग. 2019
घ. 2020

उत्तर: ख. 2018 – स्वीडन के स्टॉकहोम अंतरराष्ट्रीय शान्ति शोध संस्थान (एसआईपीआरआई) के मुताबिक वर्ष 2018 में भारतीय रक्षा कंपनियों के तीनों सार्वजनिक क्षेत्र की संयुक्त बिक्री में 6.9% की गिरावट दर्ज की गई है. जबकि भारत की तीनों कंपनियां दुनिया के टॉप 100 हथियारों के आपूर्तिकर्ताओं में आती हैं.
प्रश्न 5. बिहार का विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय जनता दल पार्टी ने किसके नेतृत्व में लड़ने की घोषणा की है?
क. लालू यादव
ख. तेजस्वी यादव
ग. संजय वर्मा
घ. सुमित नांगल

उत्तर: ख. तेजस्वी यादव – बिहार का विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय जनता दल पार्टी ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा की है. पार्टी ने तेजस्वी यादव को पार्टी का सीएम कैंडिडेट चुना है जबकि लालू प्रसाद यादव को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है.
➤ ग्रेटा थनबर्ग को टाइम ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2019’ चुना गया
           ग्रेटा थनबर्ग ने साल 2019 में संयुक्त राष्ट्र की क्लाइमेट एक्शन समिट में भी भाषण दिया था. इस भाषण की विश्वभर में काफी तारीफ हुई थी. बता दें कि ग्रेटा एस्पर्गर सिंड्रोम से पीड़ित हैं.

टाइम पत्रिका ने जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को साल 2019 के लिए 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है. यह सम्मान ग्रेटा ने सबसे कम उम्र में हासिल किया है. वे अपने प्रभावशाली एवं आक्रमक भाषणों को लेकर चर्चा में रही हैं.

मुख्य बिंदु
• टाइम पत्रिका ने कहा कि वह पृथ्वी के सबसे बड़े मुद्दे पर सबसे बड़ी आवाज बनकर उभरी है. ग्रेटा थनबर्ग कार्रवाई की मांग करती है. ग्रेटा का कहना है कि कई कदम गलत दिशा में उठाए जा रहे हैं, इसमें सुधार होना चाहिए.
• टाइम पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने काम करने के इच्छुक लोगों ने नैतिक आह्वान किया और जो इसके लिए तैयार नहीं थे, उन पर नाराजगी भी व्यक्त किया.
• थनबर्ग ने टाइम को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि हम इस धारणा के साथ नहीं रह सकते हैं कि कल नहीं आएगा, कल निश्चित रूप से आएगा. यह हम कह रहे हैं.
ग्रेटा थनबर्ग के बारे में
• ग्रेटा थनबर्ग का जन्म 03 जनवरी 2003 को स्टॉकहोम, स्वीडन में हुआ था.
• वे ग्लोबल वार्मिंग के ख़तरों पर केंद्रित एक स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता हैं.
• ग्रेटा जलवायु आंदोलन (क्लाइमेट मूवमेंट) के लिए स्कूल स्ट्राइक की संस्थापक हैं.
• उनके द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन साल 2018 में शुरू हुआ था, जब ग्रेटा ने स्वीडिश संसद के बाहर अकेले विरोध करना आरंभ किया.
• उन्होंने छात्रों को जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई करने हेतु विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया.
• उन्होंने पेरिस समझौते के अनुसार कार्बन उत्सर्जन को कम करने हेतु स्वीडन की संसद के सामने विरोध किया.

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…