➤ CURRENT AFFAIRS
प्रश्न 1. अमेरिका के किस क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 4.6 फीसदी किया है?
क. मुद्दिज़
ख. फार्च्यूनर
ग. फिच
घ. फोर्ब्स
उत्तर: ग. फिच – अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 4.6 फीसदी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिच का मानना है की इस समय भारत में कंपनियों और उपभोक्ताओं का आत्म विश्वास कम हो रहा है.
प्रश्न 2. सेबेस्टीनो एस्पोसिटो कितने साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने क्लब के लिए गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं?
क. 60 साल
ख. 80 साल
ग. 100 साल
घ. 150 साल
उत्तर: क. 60 साल – सेबेस्टीनो एस्पोसिटो 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने क्लब के लिए गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी उम्र 17 साल 172 दिन थी. उनसे पहले 1958 में मारियो कार्सो ने 17 साल की उम्र में गोल किया था.
प्रश्न 3. वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुनगा ने कतर इंटरनेशनल कप में 67 किग्रा वेट कैटेगरी में कुल कितने किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल मेडल जीता है?
क. 102 किलो
ख. 204 किलो
ग. 306 किलो
घ. 408 किलो
उत्तर: ग. 306 किलो – वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुनगा ने कतर इंटरनेशनल कप में 67 किग्रा वेट कैटेगरी में 306 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल मेडल जीता है. जेरेमी लालरिनुनगा ने स्नैच में 140 किलो और क्लीन एंड जर्क में 166 किलो वजन उठाया था.
प्रश्न 4. लियोनल मेसी ने लगातार कौन से साल 50 गोल करने का रिकॉर्ड बनाया है?
क. दुसरे साल
ख. तीसरे साल
ग. चौथे साल
घ. छठे साल
उत्तर: घ. छठे साल – स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने हाल ही में लगातार छठे साल 50 गोल करने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने एल्वेस के खिलाफ मैच में 69वें मिनट में गोल दागकर अपने 50 गोल पूरे किये. अब बार्सिलोना ला लिगा की सूची में 39 अंकों के साथ पहले स्थान आ गया है.
प्रश्न 5. दोहा में खेले गए फुटबॉल क्लब वर्ल्ड कप का फाइनल लिवरपूल ने कौन सी बार क्लब वर्ल्ड कप फाइनल जीता है?
क. पहली बार
ख. दूसरी बार
ग. तीसरी बार
घ. पांचवी बार
उत्तर: क. पहली बार – दोहा में खेले गए फुटबॉल क्लब वर्ल्ड कप का फाइनल लिवरपूल ने फ्लेमिंगो को 1-0 से हराकर पहली बार क्लब वर्ल्ड कप फाइनल जीता है. साथ ही लिवरपूल ने 6 महीने में अपना तीसरा ख़िताब जीता है. क्लब लिवरपूल ने जून में चैम्पियंस लीग और अगस्त में यूएफा सुपरकप जीता था.
प्रश्न 1. अमेरिका के किस क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 4.6 फीसदी किया है?
क. मुद्दिज़
ख. फार्च्यूनर
ग. फिच
घ. फोर्ब्स
उत्तर: ग. फिच – अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 4.6 फीसदी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिच का मानना है की इस समय भारत में कंपनियों और उपभोक्ताओं का आत्म विश्वास कम हो रहा है.
प्रश्न 2. सेबेस्टीनो एस्पोसिटो कितने साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने क्लब के लिए गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं?
क. 60 साल
ख. 80 साल
ग. 100 साल
घ. 150 साल
उत्तर: क. 60 साल – सेबेस्टीनो एस्पोसिटो 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने क्लब के लिए गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी उम्र 17 साल 172 दिन थी. उनसे पहले 1958 में मारियो कार्सो ने 17 साल की उम्र में गोल किया था.
प्रश्न 3. वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुनगा ने कतर इंटरनेशनल कप में 67 किग्रा वेट कैटेगरी में कुल कितने किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल मेडल जीता है?
क. 102 किलो
ख. 204 किलो
ग. 306 किलो
घ. 408 किलो
उत्तर: ग. 306 किलो – वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुनगा ने कतर इंटरनेशनल कप में 67 किग्रा वेट कैटेगरी में 306 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल मेडल जीता है. जेरेमी लालरिनुनगा ने स्नैच में 140 किलो और क्लीन एंड जर्क में 166 किलो वजन उठाया था.
प्रश्न 4. लियोनल मेसी ने लगातार कौन से साल 50 गोल करने का रिकॉर्ड बनाया है?
क. दुसरे साल
ख. तीसरे साल
ग. चौथे साल
घ. छठे साल
उत्तर: घ. छठे साल – स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने हाल ही में लगातार छठे साल 50 गोल करने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने एल्वेस के खिलाफ मैच में 69वें मिनट में गोल दागकर अपने 50 गोल पूरे किये. अब बार्सिलोना ला लिगा की सूची में 39 अंकों के साथ पहले स्थान आ गया है.
प्रश्न 5. दोहा में खेले गए फुटबॉल क्लब वर्ल्ड कप का फाइनल लिवरपूल ने कौन सी बार क्लब वर्ल्ड कप फाइनल जीता है?
क. पहली बार
ख. दूसरी बार
ग. तीसरी बार
घ. पांचवी बार
उत्तर: क. पहली बार – दोहा में खेले गए फुटबॉल क्लब वर्ल्ड कप का फाइनल लिवरपूल ने फ्लेमिंगो को 1-0 से हराकर पहली बार क्लब वर्ल्ड कप फाइनल जीता है. साथ ही लिवरपूल ने 6 महीने में अपना तीसरा ख़िताब जीता है. क्लब लिवरपूल ने जून में चैम्पियंस लीग और अगस्त में यूएफा सुपरकप जीता था.
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.