Monday, December 30, 2019

➤ आठ पश्चिम अफ्रीकी देशों ने आम मुद्रा का नाम बदलकर इको रखा

  आठ पश्चिम अफ्रीकी देशों ने अपनी आम मुद्रा का नाम बदलकर इको करने के लिए सहमति व्यक्त की और अपनी पूर्ववर्ती मुद्रा CFA France के लिंक को पूर्व औपनिवेशिक शासक फ्रांस से जोड़ दिया है. बेनिन, बुर्किना फासो, गिनी-बिसाऊ, आइवरी कोस्ट, माली, नाइजर, सेनेगल और टोगो वर्तमान में मुद्रा का उपयोग करते हैं. गिनी-बिसाऊ के अपवाद के साथ सभी देश पूर्व फ्रांसीसी उपनिवेश हैं. 1945 में निर्मित CFA फ्रैंक को कई देशों द्वारा स्वतंत्र होने के बाद भी अपने पूर्व अफ्रीकी उपनिवेशों में फ्रांसीसी हस्तक्षेप के संकेत के रूप में देखा गया था.

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…