Saturday, October 26, 2019

▶▶▶ Daily Current Affairs of October 2019


1. The Defence Acquisition Council has approved procurement of indigenous defence equipment worth over 3,300 crore rupees. 

रक्षा खरीद परिषद-डी.ए.सी. ने सुरक्षा बलों के लिए 33 अरब रुपये के स्वदेशी उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी है। 

2. Shuva Dutta, the editor of leading Bengali daily ''Bartaman'', died. She was 67. 

बांग्ला भाषा के महत्वपूर्ण समाचार पत्रों में शुमार ‘वर्तमान’ की संपादक शुवा दत्ता का निधन हो गया। वह 67 साल की थीं।

3. Jindal Steel and Power Ltd's (JSPL) arm Jindal Power said banking veteran Akhauri Rajesh Sinha has taken over as its chairman. 

अखौरी राजेश सिन्हा जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) की इकाई जिंदल पावर के चेयरमैन का पदभार संभाला है। 

4. The United Nations World Food Programme (WFP) have launched a cinema advertisement campaign ''Feed Our Future'' to raise awareness and take steps against hunger and malnutrition in India.

संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने भारत में भूख और कुपोषण के खिलाफ जागरुकता लाने तथा कदम उठाने के उद्देश्य से सिनेमा के लिए विज्ञापन अभियान ‘फीड अवर फ्यूचर’ की शुरूआत की है।

5. The Indian Institute of Public Administration (IIPA) has signed an MoU with International Solar Alliance (ISA) for capacity building of its member countries.

वैश्विक स्तर पर अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये गठित अंतरराष्ट्रीय सोलर अलायंस (आईएसए) को भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए), सदस्य देशों में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में क्षमता विकास में सहयोग करेगा। 

6. The Supreme Court accepted the Centre's revised offer of 400 sq mt land in Tughlaqabad forest area here for the construction of Guru Ravidas temple which was demolished by the DDA following the court's earlier order. 

उच्चतम न्यायालय तुगलकाबाद के वन क्षेत्र में गुरू रविदास के मंदिर निर्माण के लिये 400 वर्गमीटर भूमि देने के केन्द्र के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दे दी। इस मंदिर को न्यायालय के आदेश पर दिल्ली विकास प्राधिकरण ने गिरा दिया था।

7. Justice Sharad Arvind Bobde, currently second in seniority in the Supreme Court, will be India’s new Chief Justice, heading the highest judicial court of the country.

न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े, जो वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठता में दूसरे स्थान पर हैं, भारत के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे, जो देश की सर्वोच्च न्यायिक अदालत के प्रमुख होंगे।

8. Indian Railways started a pilot project, allowing e-commerce consignments on its EMU services in non-peak hours. 

भारतीय रेल ने ई.एम.यू सेवाओं में ई-कॉमर्स कंसाइनमेंट की नॉन-पीक आवर्स में पायलट परियोजना की शुरूआत की।

9. Union Minister of State for Culture & Tourism (IC), Shri Prahlad Singh Patel launched the E-Portal of CCRT ‘Digital Bharat Digital Sanskriti' and CCRT YouTube Channel today in New Delhi. 

श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नई दिल्ली में सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (सीसीआरटी) के ई-पोर्टल ‘डिजिटल भारत डिजिटल संस्कृति’ और सीसीआरटी यूट्यूब चैनल की शुरूआत की। 

10. Former top-ranked men's singles tennis player Andy Murray won his first title since March 2017 after beating Stan Wawrinka in the final of the European Open. 

पूर्व शीर्ष पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने मार्च 2017 के बाद यूरोपीय ओपन के फाइनल में स्टेन वावरिंका को हराकर अपना पहला खिताब जीता।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…