Wednesday, November 13, 2019

➤ बिल गेट्स दोबारा से दुनिया के सबसे अमीर आदमी

Microsoft के सह-संस्थापक बिल गेट्स जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। 

अमेज़ॅन के संस्थापक और सीईओ "जेफ बेजोस" स्टॉक वैल्यू में लगभग $7 बिलियन खोने के बाद उनका नेटवर्थ 103.9 बिलियन डॉलर हो गया है। 

वर्तमान में Microsoft के सह-संस्थापक बिल गेट्स के कुल सम्पति की कीमत $ 105.7 बिलियन है।

बेजोस ने गेट्स के 24 वर्षों से सबसे अमीर व्यक्ति के खिताब को 2018 में तोडा  और 160$ की संपत्ति वाले पृथ्वी के पहले व्यक्ति के रूप में सामने आये। 

बिल गेट्स ने 1987 में $1.25 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ फोर्ब्स की पहली अरबपति सूची में अपना नाम दर्ज करवाया था।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…