Wednesday, November 13, 2019

➤ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में शुरू हुआ पहला कॉमन फाउंडेशन कोर्स "आरम्भ"

2019 बैच के परिवीक्षाधीन सिविल सेवकों के लिए केंद्र का पहला कॉमन फाउंडेशन कोर्स "आरम्भ" गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में शुरू हुआ है। लगभग 500 नए भर्ती हुए नौकरशाह छह दिवसीय प्रशिक्षण से गुज़र रहे हैं। इस साल का विषय ‘How to achieve the goal of making India a 5 trillion dollar economy’ है।



➤ निर्मल पुरजा ने बनाया नया स्पीड रिकॉर्ड

नेपाल के पर्वतारोही निर्मल पुरजा ने महज 189 दिनों में दुनिया की 14 सबसे ऊंची चोटियों पर 8,000 मीटर (26,250 फीट) की चढ़ाई कर एक नया स्पीड रिकॉर्ड बनाया है। 14वीं चोटी जिसकी उन्होंने चढ़ाई की, वह चीन के न्यालम काउंटी में स्थित शीशपंग्मा है। अन्य 13 चोटियों में अन्नपूर्णा, धौलागिरि, कंचनजंगा, एवरेस्ट, ल्होत्से, मकालू, नंगा परबत, गशेरब्रम I, गशेरब्रम II, K2, ब्रॉड पीक, चो ओयू और मनास्लु शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…