Saturday, November 30, 2019

➤ करंट अफेयर्स 

प्रश्‍न 1. फोर्ब्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के कौन से अमीर व्यक्ति बन गए है?
क. 5वें
ख. 7वें
ग. 9वें
घ. 12वें

उत्तर: ग. 9वें – फोर्ब्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हाल ही में गूगल के फाउंडर लैरी पेज (46) और सर्गे ब्रिन (46) को पीछे छोड़ कर दुनिया के 9वे अमीर व्यक्ति बन गए है. रियल टाइम लिस्ट के मुताबिक अंबानी की नेटवर्थ 60.7 अरब डॉलर है.

प्रश्‍न 2. निम्न में से किस फुटबॉलर को वर्ष 2019 के गोल्डन बॉय अवॉर्ड के लिए चुना गया है?
क. लिओनेल मेस्सी
ख. जोआओ फेलिक्स
ग. नोवाक जोकोविच
घ. सुनील छेत्री

उत्तर: ख. जोआओ फेलिक्स – वर्ष 2019 के गोल्डन बॉय अवॉर्ड के लिए पुर्तगाल के फुटबॉलर जोआओ फेलिक्स को चुना गया है. यह अवार्ड इटालियन समाचार पत्र टुटोस्पोर्ट द्वारा यूरोप में 21 साल से कम उम्र के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर को दिया जाता है.

प्रश्‍न 3. 21वीं तीरंदाजी एशियन चैम्पियनशिप में तीरंदाज दीपिका कुमारी ने कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. गोल्ड और सिल्वर मेडल

उत्तर: क. गोल्ड मेडल – 21वीं तीरंदाजी एशियन चैम्पियनशिप में भारत की तीरंदाज दीपिका कुमारी ने गोल्ड मेडल जीता है. साथ ही भारत की महिला व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में हमवतन अंकिता भक्त ने सिल्वर मेडल जीता इस जीत के साथ दोनों ने व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है.

प्रश्‍न 4. उद्धव ठाकरे ने हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. पंजाब
घ. महाराष्ट्र

उत्तर: घ. महाराष्ट्र – उद्धव ठाकरे ने हाल ही में महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उन्हें राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शपथ दिलवाई है.

प्रश्‍न 5. भारत के किस राज्य में आयोजित 50वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल का 28 नवंबर को समापन हो गया है?
क. केरल
ख. गोवा
ग. गुजरात
घ. पंजाब

उत्तर: ख. गोवा – हाल ही में गोवा राज्य में आयोजित 50वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल का गोवा में 28 नवंबर को समापन हो गया है. इस समापन समारोह के दौरान प्रेम चोपड़ा, इलैयाराजा, मंजू बोरा शामिल थे साथ ही राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद थे.

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…