Tuesday, August 27, 2019

26 अगस्त 2019 Current Affairs
♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️

प्रश्‍न 1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहरीन में हिंदू मंदिर के लिए कितने लाख डॉलर की पुनर्निर्माण परियोजना की शुरुआत की है?
क. 20 लाख डॉलर
ख. 40 लाख डॉलर
ग. 42 लाख डॉलर
घ. 50 लाख डॉलर

उत्तर: ग. 42 लाख डॉलर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहरीन में हिंदू मंदिर के लिए 42 लाख डॉलर की पुनर्निर्माण परियोजना की शुरुआत की है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहरीन के यात्रा करने वाले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. बहरीन के मनामा में श्रीनाथजी (श्री कृष्ण) मंदिर का पुनर्निर्माण इस वर्ष से शुरु किया जायेगा.

प्रश्‍न 2. केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किस शहर में “द डायरी ऑफ़ मनु गाँधी” का लोकार्पण किया है?
क. हैदराबाद
ख. चेन्नई
ग. नई दिल्ली
घ. मुंबई

उत्तर: ग. नई दिल्ली – केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने हाल ही में नई दिल्ली में “द डायरी ऑफ़ मनु गाँधी” का लोकार्पण किया है. इस बुक को भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के द्वारा और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के साथ मिलकर तैयार किया गया है. इस बुक में गांधी जी की 1943 से 1944 के बीच की दिनचर्या के बारे में लिखा हुआ है.

प्रश्‍न 3. हाल ही में किसके द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक, पेयजल में मौजूद माइक्रोप्लास्टिक मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा उत्पन्न नहीं करते?
क. यूनाइटेड नेशन
ख. वर्ल्ड बैंक
ग. विश्व स्वास्थ्य संगठन
घ. केंद्र सरकार

उत्तर: ग. विश्व स्वास्थ्य संगठन – हाल ही में ग. विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक, पेयजल में मौजूद माइक्रोप्लास्टिक मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा उत्पन्न नहीं करते. लेकिन आने वाले समय में इसके संभावित खतरों पर और अधिक अनुसंधान करना जरूरी है.

प्रश्‍न 4. दुनिया में मीडिया के बदलते स्वरूप को देखते हुए वीडियो ऐप आवाज़ ने __ लाँच करने की घोषणा की है?
क. आवाज अकादमी
ख. ज्ञान अकादमी
ग. विज्ञानं अकादमी
घ. हिंदी अकादमी

उत्तर: क. आवाज अकादमी – दुनिया में मीडिया के बदलते स्वरूप को देखते हुए वीडियो ऐप आवाज़ ने आवाज अकादमी लाँच करने की घोषणा की है. आवाज अकादमी का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक तरीके से हटकर डिजिटल पत्रकार तैयार करना है.

प्रश्‍न 5. भारत के दस्तकारों-शिल्पकारों के उत्पादों के प्रामाणिक ब्रांड “हुनर हाट” का आयोजन किस शहर में करने की घोषणा की गयी है?
क. दिल्ली
ख. जयपुर
ग. कोलकाता
घ. मुंबई

उत्तर: ख. जयपुर – केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने भारत के दस्तकारों-शिल्पकारों के उत्पादों के प्रामाणिक ब्रांड “हुनर हाट” का आयोजन राजस्थान के जयपुर में करने की घोषणा की गयी है.

प्रश्‍न 6. 26 अगस्त को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. महिला समानता दिवस
ख. सामाजिक दिवस
ग. शिक्षा दिवस
घ. विज्ञानं दिवस

उत्तर: क. महिला समानता दिवस – 26 अगस्त को अमेरिका में महिला समानता दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1893 में न्यूजीलैंड विश्व का पहला देश है जहा महिला समानता की शुरुआत की गयी थी. साथ ही वर्ष 1920 को अमेरिका में 19वें संविधान संशोधन के जरिये महिलाओं को पहली बार मतदान करने का अधिकार दिया गया था.

प्रश्‍न 7. तीसरा एशेज टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने किस टीम के सामने टेस्ट इतिहास का 10वां सबसे बड़ा लक्ष्य रखा?
क. पकिस्तान क्रिकेट टीम
ख. साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
ग. भारतीय क्रिकेट टीम
घ. इंग्लैंड क्रिकेट टीम

उत्तर: घ. इंग्लैंड क्रिकेट टीम – तीसरा एशेज टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सामने टेस्ट इतिहास का 10वां सबसे बड़ा लक्ष्य (359 रन) रखा है. तीसरे टेस्ट में पहली पारी में इंग्लैंड टीम 67 रन पर ऑलआउट हो गयी थी.

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…