Saturday, August 31, 2019

निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है ?
  • (A) प्रोटॉन
  • (B) न्यूट्रॉन
  • (C) इलेक्ट्रॉन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
 निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है ?
  • (A) न्यूट्रॉन
  • (B) प्रोटॉन
  • (C) इलेक्ट्रॉन
  • (D) ये सभी
Ans- A
किस वैज्ञानिक ने ' परमाणु सिद्धांत ' की खोज की ?
  • (A) जॉन डाल्टन
  • (B) रदरफोर्ड
  • (C) मैडम क्यूरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
हीरा क्या है ?
  • (A) यौगिक
  • (B) ठोस
  • (C) मिश्रण
  • (D) तत्व
Ans- D
कोयला क्या है ?
  • (A) यौगिक
  • (B) तत्व
  • (C) मिश्रण
  • (D) ठोस
Ans- B
बारूद होता है ?
  • (A) यौगिक
  • (B) द्रव
  • (C) मिश्रण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
विरंजक चूर्ण क्या है ?
  • (A) तत्व
  • (B) मिश्रण
  • (C) यौगिक
  • (D) विलयन
Ans- C
पदार्थ का चतुर्थ अवस्था क्या है ?
  • (A) प्लाज्मा
  • (B) गैस
  • (C) तरल
  • (D) ठोस
Ans- A
निम्नलिखित में से कौन न तो तत्व है और न ही यौगिक ?
  • (A) पारा
  • (B) वायु
  • (C) जल
  • (D) सोडियम क्लोराइड
Ans- B
वायु क्या है ?
  • (A) यौगिक
  • (B) द्रव
  • (C) मिश्रण
  • (D) विलयन
Ans- C
निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है ?
  • (A) मिट्टी का तेल
  • (B) रेत
  • (C) काँच
  • (D) सीमेन्ट
Ans - A
निम्नलिखित में कौन एक यौगिक है ?
  • (A) अमोनिया
  • (B) वायु
  • (C) ओज़ोन
  • (D) पारा
Ans- A
निम्नलिखित में से किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है ?
  • (A) ग्रेफाइट
  • (B) आयोडीन
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है ?
  • (A) लेड
  • (B) कॉपर
  • (C) लोहा
  • (D) निकेल
Ans- A
ऐसे तत्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं, कहलाते हैं ?
  • (A) मिश्रधातु
  • (B) उपधातु
  • (C) धातुमल
  • (D) ये सभी
Ans- B
दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता क्या बनता है ?
  • (A) द्रव
  • (B) मिश्रण
  • (C) ठोस
  • (D) गैस
Ans- B
दो या दो से अधिक तत्वों के मात्रा के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है ?
  • (A) यौगिक
  • (B) द्रव
  • (C) मिश्रण
  • (D) तत्व
Ans- A
एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बना पदार्थ क्या कहलाता है ?
  • (A) यौगिक
  • (B) द्रव
  • (C) मिश्रण
  • (D) तत्व
Ans- D
तेल लगा कागज होता है ?
  • (A) पारभाषक
  • (B) पारदर्शक
  • (C) अपारदर्शक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
निम्नलिखित में कौन ऊष्मा और विद्युत का सुचालक है ?
  • (A) हीरा
  • (B) ग्रेफाइट
  • (C) चारकोल
  • (D) मिथेन
Ans- B
रबर निम्न में किसका बहुलक है ?
  • (A) आइसोप्रीन
  • (B) एथिलीन
  • (C) प्रोपीन
  • (D) ऐसीटिलीन
Ans- A
पेन्सिल बनाने में कार्बन के किस अपरूप का उपयोग किया जाता है ?
  • (A) कोक
  • (B) ग्रेफाइट
  • (C) आइसोप्रीन
  • (D) चारकोल
Ans- B
उस हाइड्रोकार्बन का नाम बताए जिससे एथनॉल बना है ?
  • (A) मिथेन
  • (B) इथेन
  • (C) ब्यूटेन
  • (D) बेंजिन
Ans- B
हीरा और ग्रेफाइट कार्बन के क्या है ?
  • (A) अपरूप
  • (B) बहुलक
  • (C) समस्थानिक
  • (D) समावयवी
Ans- A
निम्न में कौन जल में अविलेय है ?
  • (A) एथाइन
  • (B) एथेनोइक अम्ल
  • (C) ग्लूकोज
  • (D) अन्य
Ans- A
साबुन द्वारा सफाई का काम अच्छी तरह होता है ?
  • (A) मृदु जल में
  • (B) कठोर जल में
  • (C) दोनों प्रकार के जल में
  • (D) सभी कथन सत्य है
Ans- A
कार्बन क्या है ?
  • (A) अधातु
  • (B) उपधातु
  • (C) धातु
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
निम्न में कौन एल्कोहल पेय के लिए उपयुक्त है ?
(A) मेथनॉल
(B) हेक्सेनॉल
(C) एथेनॉल
(D) प्रोपेनॉल

Ans- C
निम्न में कौन कार्बन के अपरूप है ?
  • (A) हीरा
  • (B) ग्रेफाइट
  • (C) फुलेरिन
  • (D) सभी
Ans- D
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
❇️ Bookmark us : THE EXAM BEAT

प्रश्‍न 1. एक दिवसीय इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 11,000 रन बनाने वाले क्रिकेटर कौन है?
क. विराट कोहली ✔️
ख. रिकी पोंटिंग
ग. सौरव गांगुली
घ. सचिन तेंदुलकर

प्रश्‍न 2. 2018 में किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार नहीं दिया गया?
क. चिकित्सा
ख. साहित्य ✔️
ग. रसायन
घ. अर्थशास्त्र

प्रश्‍न 3. चाबहार पोर्ट पहला बंदरगाह है, जिसे भारत अपने सीमा क्षेत्र के बाहर संचालित करेगा: यह बंदरगाह किस देश में स्थित है?
क. ओमान
ख. संयुक्त अरब अमीरात
ग. इराक
घ. ईरान ✔️

प्रश्‍न 4. इनमे से कौन सी पुस्तक बाल गंगाधर तिलक ने बर्मा के मांडले जेल में 6 वर्ष की सजा काटते वक्त लिखी थी?
क. इंडिया विन्स फ्रीडम
ख. फ्रीडम एंट मिडनाइट
ग. श्रीमद भागद्रित रहस्य ✔️
घ. आर्कटिक होम एन द वेदाज

प्रश्‍न 5. महाभारत के अनुसार, इनमे से किसका वध श्रीकृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से किया था?
क. दुर्योधन
ख. कंस
ग. शिशुपाल ✔️
घ. अश्वथामा

प्रश्‍न 6. खाद्य पदार्थ के इन नामो में से कौन सा एक बाकी तीन विकल्पों से अलग है?
क. गोल गप्पा
ख. पानी पूरी
ग. फुचका
घ. भेल पूरी ✔️

प्रश्‍न 7. एक अवार्ड शो में आने वाले सेलिब्रिटी आमतौर पर इनमे से किस सतह पर चलते है?
क. ब्लैक बेल्ट
ख. येल्लो स्टोंस
ग. रेड कारपेट ✔️
घ. ग्रीन पिच

प्रश्‍न 8. इनमे से किसे “Millimeter of Mercury” (mmHg) इकाई में मापा जाता है?
क. हीमोग्लोबिन स्तर
ख. प्लेटलेट काउंट
ग. पानी की मात्रा
घ. रक्त चाप ✔️

प्रश्‍न 9. भारत की संविधान की उद्देशिका में “विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और ____” किसकी स्वतंत्रता की बात की गयी है?
क. पेशा
ख. प्रेस
ग. जीवन
घ. उपासना ✔️

प्रश्‍न 10. भारतीय रेलवे ने फरवरी 2019 में ट्रेन 18 का सुभारम्भ किया, इसका नाम बदलकर क्या रखा गया?
क. वन्दे मातरम एक्सप्रेस
ख. वन्दे भारत एक्सप्रेस ✔️
ग. भारत माता एक्सप्रेस
घ. हिंदुस्तान एक्सप्रेस

प्रश्‍न 11. 2019 में यह टूर्नामेंट जीतकर किस टीम ने कुल चौथी बार फीफा महिला विश्वकप जीतने का कीर्तिमान बनाया?
क. अमेरिका ✔️
ख. फ्रांस
ग. जर्मनी
घ. इटली

प्रश्‍न 12. इनमे से कौन सा शहर एक बिम्सटेक देश की राजधानी है?
क. नाएप्यीडॉ ✔️
ख. कुआला लंपुर
ग. जकार्ता
घ. सेंटियागो

प्रश्‍न 13. अकबर के शासनकाल के दौरान, महाभारत किस शीर्षक के तहत फारसी भाषा में अनुवाद किया गया था?
क. गुल्दास्ता-ए-हकीकत
ख. राज्मनामा ✔️
ग. नार्गिस्तान
घ. शाहनामा

प्रश्‍न 14. सबसे कम से शुरु करते हुए, इन प्रधानमंत्रियो को उनके कार्यकाल के वर्षो के अनुसार बढ़ते क्रम में लगाये?
A. मनमोहन सिंह
B. नरेन्द्र मोदी
C. जवाहरलाल नेहरु
D. चन्द्र शेखर

उत्तर: DBAC

- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
LIKE our Facebook Page : THE EXAM BEAT ( @ theexambeat )

29 अगस्त 2019 Current Affairs

प्रश्‍न 1. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?
क. अटल विहारी वाजपेयी
ख. एपीजे अब्दुल कलाम
ग. स्मृति ईरानी
घ. अरुण जेटली

उत्तर: घ. अरुण जेटली – दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने हाल ही में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखने की घोषणा की है जिनका हाल ही में निधन हो गया है. फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नया नामकरण 12 सितंबर को आयोजित एक समारोह के दौरान किया जायेगा.

प्रश्‍न 2. अमेरिका की एक अदालत ने किस बेबी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी पर एक बार फिर नशीली दवाओं के इस्तेमाल से जुड़े मामले में 57.20 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है?
क. हिमालया
ख. जॉनसन एंड जॉनसन
ग. फिलिप्स
घ. मदरकेयर

उत्तर: ख. जॉनसन एंड जॉनसन – अमेरिका की एक अदालत ने बेबी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन पर पर एक बार फिर नशीली दवाओं के इस्तेमाल से जुड़े मामले में 57.20 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में ओपॉयड के चलते वर्ष 1999 से 2017 के बीच करीब 4 लाख लोगों की मौत हुई थी.

प्रश्‍न 3. भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर एस धामी, भारत की __ महिला फ्लाइंग यूनिट कमांडर बन गयी है?
क. पहली
ख. दूसरी
ग. तीसरी
च. चौथी

उत्तर: क. पहली – भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर एस धामी हाल ही में भारत की पहली महिला फ्लाइंग यूनिट कमांडर बन गयी है. साथ ही उन्होंने हाल ही में हिंडन वायुसैनिक अड्डे में चेतक हेलीकॉप्टर के फ्लाइट कमांडर का कार्यभार भी ग्रहण किया है.

प्रश्‍न 4. भारत की आईपीएस अधिकारी ___ सर्वोच्च पुरस्कार राष्‍ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्‍कार के लिए चुने जाने वाली पहली आईपीएस अधिकारी बन गयी है?
क. अर्चना कुमार
ख. अपर्णा कुमार
ग. सुमन त्यागी
घ. सोनिया वर्मा

उत्तर: ख. अपर्णा कुमार – भारत की आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार को उनके बेहतर कार्य के लिए सर्वोच्च पुरस्कार राष्‍ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्‍कार-2018 के लिए चुना गया है वे इस पुरस्‍कार के लिए चुने जाने वाली पहली आईपीएस अधिकारी बन गयी है. उन्हें इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बधाई दी है.

प्रश्‍न 5. केंद्र सरकार ने पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को किसको लीज पर देने के लिए मंजूरी दे दी है?
क. रक्षा मंत्रालय
ख. खेल मंत्रालय
ग. आईआरसीटीसी
घ. महाराष्ट्र सरकार

उत्तर: ग. आईआरसीटीसी – केंद्र सरकार ने हाल ही में पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को आईआरसीटीसी को लीज पर देने के लिए मंजूरी दे दी है. नवम्बर महीने में तेजस एक्सप्रेस अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलायी जा सकती है साथ ही यात्रियों की जांच के लिए स्टेशन पर चेकइन काउंटर बनाए जाएंगे.

प्रश्‍न 6. निम्न में से किस देश की क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सेसिल राइट ने 60 वर्ष क्रिकेट खेलने के बाद हाल ही में क्रिकेट से सन्यास ले लिया है?
क. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ख. पकिस्तान क्रिकेट टीम
ग. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
घ. श्रीलंका क्रिकेट टीम

उत्तर: ग. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम – हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सेसिल राइट ने 60 वर्ष क्रिकेट खेलने के बाद हाल ही में क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. वे 85 वर्ष के है. वे 7 सितम्बर को अपना आखिरी मैच खेलेंगे. उन्होंने अपने 60 वर्ष के करियर में 7000 विकेट लिए है. और उन्होंने 5 सेशन में 538 विकेट लिए थे.

प्रश्‍न 7. ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और एसएलबीसी संयोजक ने किस शहर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विचार जानने के लिए एक बैठक का आयोजन किया है?
क. मुंबई
ख. जयपुर
ग. हैदराबाद
घ. दिल्ली

उत्तर: घ. दिल्ली- भारत की राजधानी दिल्ली में हाल ही में ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और एसएलबीसी संयोजक ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विचार जानने, कार्य निष्पादन की अनुकूलता की समीक्षा करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया है. इस बैठक में बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी शामिल थे.

●●●●●●●●●●●●●●●●
by : THE EXAM BEAT
●●●●●●●●●●●●●●●●

प्रश्‍न 8. बैडमिंटन की पैरा-वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 12 मेडल जीतने पर मेडलिस्ट खिलाड़ियों को कितने करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी गयी है?
क. 1.82 करोड़ रुपए
ख 2.32 करोड़ रुपए
ग. 3.42 करोड़ रुपए
घ. 4.72 करोड़ रुपए

उत्तर: क. 1.82 करोड़ रुपए – बैडमिंटन की पैरा-वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 12 मेडल जीतने पर मेडलिस्ट खिलाड़ियों को 1.82 करोड़ रुपए प्राइज मनी दी गयी है. जिसमे से सिंगल में गोल्ड मेडल जीतने वाले को 20-20 लाख, सिल्वर मेडल वाले को 14-14 लाख और ब्रॉन्ज मेडल वाले को 8-8 लाख रुपए दिए गए है.

प्रश्‍न 9. भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व ऑलराउंडर को इंडिया-ए टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है?
क. कपिल देव
ख. सुनील गावस्कर
ग. विनोद काम्बली
घ. रमेश पोवार

उत्तर: घ. रमेश पोवार – भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व ऑलराउंडर रमेश पोवार को इंडिया-ए टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. उनके अगुआई में इंडिया-ए टीम दक्षिण अफ्रीका-ए टीम के दौरे अपर 4 वनडे खेलेगी. पूर्व ऑलराउंडर रमेश पोवार इससे पहले भारत की महिला टीम के मुख्य कोच थे.

प्रश्‍न 10. हाल ही में किस देश के द्वारा किए गए आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक देश का राजकोषीय घाटा जून वित्त वर्ष की समाप्ति के बाद 34 खरब 44 अरब रुपए पहुंच गया है?
क. मालदीव
ख. इण्डोनेशिया
ग. पाकिस्तान
घ. अफगानिस्तान

उत्तर: ग. पाकिस्तान – हाल ही में पाकिस्तान के द्वारा किए गए आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक पाकिस्तान का राजकोषीय घाटा जून वित्त वर्ष की समाप्ति के बाद 34 खरब 44 अरब रुपए पहुंच गया है साथ ही पकिस्तान पिछले 39 वर्ष में अर्थव्यवस्था के सबसे बुरे दौर पर है.

Friday, August 30, 2019

एक्सपैंशन कार्ड किसमे इन्सर्ट किए जाते हैं ?
  • (A) CPU
  • (B) स्लॉट
  • (C) पेरिफेरल डिवाइस
  • (D) पेग्स
Ans- B
इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्टवाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं ?
  • (A) हार्ड डिस्क
  • (B) RAM
  • (C) ROM
  • (D) सर्किट बोर्ड
Ans- D
डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ?
  • (A) CPU
  • (B) डिस्क ड्राइव
  • (C) फ्लॉपी डिस्क
  • (D) हार्डवेयर
Ans- B
संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है ?
  • (A) मदरबोर्ड
  • (B) सेमी कंडक्टर
  • (C) प्रोसैसर
  • (D) कोप्रोसैसर
Ans- A
विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है ?
  • (A) BUS
  • (B) MINI
  • (C) MIDI
  • (D) USB
Ans- C
कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है ?
  • (A) इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन
  • (B) इण्डियन ब्रेन मशीन
  • (C) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
  • (D) इण्डियन विजनेस मशीन
Ans- A
एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) रिंग
  • (B) बस
  • (C) पोर्ट
  • (D) येश
Ans- C
पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) पब्लिक कंप्यूटर
  • (B) प्राइवेट कंप्यूटर
  • (C) पर्सनल कंप्यूटर
  • (D) (B) और (C) दोनों
Ans- C
कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?
  • (A) मदर बोर्ड
  • (B) की बोर्ड
  • (C) फादर बोर्ड
  • (D) ये सभी
Ans- A
मदरबोर्ड के कंफोनेन्ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है ?
  • (A) पेरिफेरल्स
  • (B) CMOS
  • (C) फ्लैश मेमोरी
  • (D) BUS
Ans- D

Tuesday, August 27, 2019

प्रश्‍न 8. निम्न में से किस देश ने नए सुपर-लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया है?
क. जापान
ख. अमेरिका
ग. रूस
घ. उत्तर कोरिया

उत्तर: घ. उत्तर कोरिया – उत्तर कोरिया ने हाल ही में कोरियाई प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले देते हुए नए सुपर-लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया है. साथ ही उत्तर कोरिया हाल ही में 2 मिसाइलों का सफल परीक्षण कर चूका है.

प्रश्‍न 9. इनमे से कौन सा देश खाड़ी देशों में रुपे कार्ड अपनाने वाला पहला देश बन गया है?
क. ऑस्ट्रेलिया
ख. जापान
ग. संयुक्त अरब अमीरात
घ. चीन

उत्तर: ग. संयुक्त अरब अमीरात – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर रुपे कार्ड की पेशकश की जिसके माध्यम से बहुत सी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी चीजे खरीदी जा सकती है. साथ ही संयुक्त अरब अमीरात, खाड़ी देशों में रुपे कार्ड अपनाने वाला पहला देश बन गया है.

प्रश्‍न 10. वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियशिप के मैन्स सिंगल्स में भारत के बी.साई. प्रणीत ने कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. इनमे से कोई नहीं

उत्तर: ग. ब्रोंज मेडल – वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियशिप के मैन्स सिंगल्स में भारत के बी साई प्रणीत ने ब्रोंज मेडल जीता है. वे सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के केंतो मोमोता से 21-13, 21-8 से हार गए. लेकिन बी साई प्रणीत 36 साल बाद पदक जीतने वाले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए है
26 अगस्त 2019 Current Affairs
♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️

प्रश्‍न 1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहरीन में हिंदू मंदिर के लिए कितने लाख डॉलर की पुनर्निर्माण परियोजना की शुरुआत की है?
क. 20 लाख डॉलर
ख. 40 लाख डॉलर
ग. 42 लाख डॉलर
घ. 50 लाख डॉलर

उत्तर: ग. 42 लाख डॉलर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहरीन में हिंदू मंदिर के लिए 42 लाख डॉलर की पुनर्निर्माण परियोजना की शुरुआत की है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहरीन के यात्रा करने वाले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. बहरीन के मनामा में श्रीनाथजी (श्री कृष्ण) मंदिर का पुनर्निर्माण इस वर्ष से शुरु किया जायेगा.

प्रश्‍न 2. केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किस शहर में “द डायरी ऑफ़ मनु गाँधी” का लोकार्पण किया है?
क. हैदराबाद
ख. चेन्नई
ग. नई दिल्ली
घ. मुंबई

उत्तर: ग. नई दिल्ली – केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने हाल ही में नई दिल्ली में “द डायरी ऑफ़ मनु गाँधी” का लोकार्पण किया है. इस बुक को भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के द्वारा और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के साथ मिलकर तैयार किया गया है. इस बुक में गांधी जी की 1943 से 1944 के बीच की दिनचर्या के बारे में लिखा हुआ है.

प्रश्‍न 3. हाल ही में किसके द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक, पेयजल में मौजूद माइक्रोप्लास्टिक मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा उत्पन्न नहीं करते?
क. यूनाइटेड नेशन
ख. वर्ल्ड बैंक
ग. विश्व स्वास्थ्य संगठन
घ. केंद्र सरकार

उत्तर: ग. विश्व स्वास्थ्य संगठन – हाल ही में ग. विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक, पेयजल में मौजूद माइक्रोप्लास्टिक मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा उत्पन्न नहीं करते. लेकिन आने वाले समय में इसके संभावित खतरों पर और अधिक अनुसंधान करना जरूरी है.

प्रश्‍न 4. दुनिया में मीडिया के बदलते स्वरूप को देखते हुए वीडियो ऐप आवाज़ ने __ लाँच करने की घोषणा की है?
क. आवाज अकादमी
ख. ज्ञान अकादमी
ग. विज्ञानं अकादमी
घ. हिंदी अकादमी

उत्तर: क. आवाज अकादमी – दुनिया में मीडिया के बदलते स्वरूप को देखते हुए वीडियो ऐप आवाज़ ने आवाज अकादमी लाँच करने की घोषणा की है. आवाज अकादमी का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक तरीके से हटकर डिजिटल पत्रकार तैयार करना है.

प्रश्‍न 5. भारत के दस्तकारों-शिल्पकारों के उत्पादों के प्रामाणिक ब्रांड “हुनर हाट” का आयोजन किस शहर में करने की घोषणा की गयी है?
क. दिल्ली
ख. जयपुर
ग. कोलकाता
घ. मुंबई

उत्तर: ख. जयपुर – केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने भारत के दस्तकारों-शिल्पकारों के उत्पादों के प्रामाणिक ब्रांड “हुनर हाट” का आयोजन राजस्थान के जयपुर में करने की घोषणा की गयी है.

प्रश्‍न 6. 26 अगस्त को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. महिला समानता दिवस
ख. सामाजिक दिवस
ग. शिक्षा दिवस
घ. विज्ञानं दिवस

उत्तर: क. महिला समानता दिवस – 26 अगस्त को अमेरिका में महिला समानता दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1893 में न्यूजीलैंड विश्व का पहला देश है जहा महिला समानता की शुरुआत की गयी थी. साथ ही वर्ष 1920 को अमेरिका में 19वें संविधान संशोधन के जरिये महिलाओं को पहली बार मतदान करने का अधिकार दिया गया था.

प्रश्‍न 7. तीसरा एशेज टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने किस टीम के सामने टेस्ट इतिहास का 10वां सबसे बड़ा लक्ष्य रखा?
क. पकिस्तान क्रिकेट टीम
ख. साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
ग. भारतीय क्रिकेट टीम
घ. इंग्लैंड क्रिकेट टीम

उत्तर: घ. इंग्लैंड क्रिकेट टीम – तीसरा एशेज टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सामने टेस्ट इतिहास का 10वां सबसे बड़ा लक्ष्य (359 रन) रखा है. तीसरे टेस्ट में पहली पारी में इंग्लैंड टीम 67 रन पर ऑलआउट हो गयी थी.
3 जुलाई को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करने वाले बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अपने फैसले को वापस ले लिया है। वह आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे और टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए भी तैयार हैं।


वर्ल्ड नंबर पांच पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गईं। 24 वर्षीय ने जापान की दुनिया की नंबर चार नोजोमी ओकुहारा को हराया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात में मास्टरकार्ड या वीजा कार्ड के समकक्ष रुपे कार्ड लांच किया।


वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ तीन दिवसीय थाईलैंड यात्रा की शुरुआत करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, वह बैंकॉक में इंडो पैसिफिक चीफ ऑफ डिफेंस सम्मेलन में भाग लेंगे।सम्मेलन में भाग लेने वाले राष्ट्रों के सामने आने वाली आम चुनौतियों पर दृष्टिकोण प्रदान किया जाएगा और उसी पर खुली चर्चा की जाएगी। 33 से अधिक देशों के रक्षा प्रमुख सम्मेलन में भाग लेंगे।


भारत की कोमलिका बारी स्पेन के मैड्रिड में वर्ल्ड तीरंदाजी यूथ चैंपियनशिप में कैडेट वर्ल्ड चैंपियन बनीं। बारी ने फाइनल में जापान की उच्च रैंक वाली सोनोदा वाका को हराया और चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारत का दूसरा स्वर्ण अर्जित किया। भारत ने मिश्रित जूनियर मिश्रित युगल स्पर्धा में स्वर्ण और मिश्रित जूनियर पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य भी जीता। भारत ने इवेंट में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ अपने अभियान का समापन किया।


पीएम नरेंद्र मोदी बहरीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं।


प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस के बिआरित्ज़ में पहुंचे हैं। ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता, कराधान और डिजिटल परिवर्तन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दुनिया के शीर्ष नेता फ्रांस के समुद्र तटीय शहर में एकत्र हुए हैं।

One Liner General knowledge Questions in hindi

👉🏻पलासी का युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर – 1757 ई.

👉🏻1857 ई. के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
उत्तर – तात्यां टोपे

👉🏻अतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहाँ हुई थी?
उत्तर – रंगून

👉🏻महात्मा गांधी जी के पत्नी का नाम क्या था?
उत्तर – कस्तूरबा गांधी

👉🏻भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?
उत्तर – ए. ओ. ह्यूम

👉🏻सवतन्त्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल थे?
उत्तर – सी. राजगोपालाचारी

👉🏻परार्थना समाज की स्थापना किसने की?
उत्तर – आत्माराम पांडुरंग

👉🏻चोल प्रशासन की मुख्य विशेषता क्या थी?
उत्तर – ग्रामीण स्वायत्तता

👉🏻किस शासक ने ग्रांड ट्रक रोड का निर्माण कराया था?
उत्तर – शेरशाह सूरी

👉🏻किस स्थान पर सिंधु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह स्थित है?
उत्तर – लोथल

👉🏻पर्वोत्तर राज्य में सबसे बड़ा राज्य कौन है?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश

👉🏻चीन असम के किस दिशा में स्थित है?
उत्तर – उत्तर

👉🏻मध्य प्रदेश अतिरिक्त भारत का कौन सा राज्य सात राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है?
उत्तर – असम

👉🏻कचन गंगा पर्वत शिखर कहाँ स्थित है?
उत्तर – सिक्किम

👉🏻सर्य से सबसे नजदीक गृह है-
उत्तर – बुध

👉🏻पर्वोत्तर सीमान्त रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
उत्तर – मालीगांव

👉🏻परथम भारतीय फ़िल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ के निर्माता कौन थे ?
उत्तर – दादा साहेब फाल्के

👉🏻असम के कौन से व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति रह चुके है?
उत्तर – फखरुद्दीन अली अहमद

👉🏻पस्तक ‘वार एन्ड पीस’ लेखक है?
उत्तर – लियो टॉलस्टाय

👉🏻मख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर – राष्ट्रपति

👉🏻‘ए मेरे वतन के लोगो’ देशभक्ति गीत किसने लिखा है?
उत्तर – प्रदीप

👉🏻वायु का दबाव किसके कारण होता है?
उत्तर – घनत्व

👉🏻वायुमण्डलीय डाब मापने का पैमाना है-
उत्तर – बैरोमीटर

👉🏻अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते है?
उत्तर – एक

👉🏻नागालैंड भारत का विधिवत राज्य कब बना?
उत्तर – 1963 ई.

👉🏻उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे में सबसे बड़ा रेलवे स्टेसन है-
उत्तर – मालीगांव

👉🏻मख्यमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर – राज्यपाल

👉🏻रफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
उत्तर – फ्रीआन

👉🏻इलेक्ट्रान के खोज कर्त्ता हैं-
उत्तर – जे. जे. थॉमसन

👉🏻असमिया भाषा में मुद्रित प्रथम पुस्तक के लेखक कौन थे?
उत्तर – आत्माराम शर्मा

👉🏻रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा?
उत्तर – बांग्ला देश

👉🏻हीटर के तार किस चीज के बने होते है?
उत्तर – नाइक्रोम

👉🏻लोहे पर जंग लगने से उसका भार –
उत्तर – बढ़ता है

👉🏻विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ असम के किस जिले में स्थित है
उत्तर – पाताल पूरी

👉🏻धवनि कि चाल अधिकतम किसमें होती है?
उत्तर – स्टील में

👉🏻किसे ‘ भविष्य की धातु कहा जाता है.
उत्तर – टाइटेनियम

👉🏻कौन सा तत्व स्वतन्त्र अवश्था में पाया जाता है?
उत्तर – सल्फर

👉🏻दिल्ली की सुल्तान रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी?
उत्तर – शम्स-उद-दिन इल्तुतमिश

👉🏻‘मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है
उत्तर – तमिलनाडु

👉🏻महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
उत्तर – वाई. बी. चौहान

👉🏻‘भारत का मैनचेस्टर’ किसे कहा जाता है?
उत्तर – अहमदाबाद

👉🏻बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?
उत्तर – कोशी

Information about Uttar Pradesh (U.P. information)

उत्तर प्रदेश से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

❍ राजधानी - लखनऊ
❍ जनसंख्या - 19,98,12,341
❍ गठन - 24 जनवरी 1950
❍ स्थापना दिवस- 1 नवम्बर 1956
❍ क्षेत्रफल - 2,40,928 किमी²
❍ ज़िले - 75
❍ तहसीलों की संख्या- 332
❍ सम्भागों की संख्या- 18
❍ घनत्व - 829 /किमी²
❍ राजभाषा - हिन्दी, उर्दू
❍ सबसे बड़ा शहर - कानपुर
❍ भाषा- हिन्दी (उर्दू दूसरी राजभाषा)
❍ राजकीय पक्षी- सारस या क्रौँच
❍ राजकीय पेड़- अशोक
❍ राजकीय पुष्प- पलाश
❍ राजकीय चिन्ह- मछली एवं तीर कमान
❍ सरकार - उत्तर प्रदेश सरकार
❍ राज्यपाल - राम नाईक जी
❍ मुख्यमंत्री - योगी आदित्यनाथ (भाजपा)
❍ विधानमण्डल - द्विसदनीय
❍ विधान परिषद - 99+1 सीटें
❍ विधान सभा - 403+1 सीटें
❍ भारतीय संसद -
राज्य सभा -31 सीटें
लोक सभा - 80 सीटें
❍ उच्च न्यायालय - इलाहाबाद (खण्डपीठ- लखनऊ)
❍ डाक सूचक संख्या - 20 से 28
❍ वाहन अक्षर - UP
❍ आइएसओ - 3166-2 IN-UP

by : THE EXAM BEAT

Monday, August 26, 2019

Congratulation to P.V. Sindhu (World Champion 2019)


Forbes Released 2019 Highest Paid Actors List

🌍 Forbes Released 2019 Highest Paid Actors List

🔶 Dwayne Johnson  Topped Forbes 2019 Highest Paid Actors List
🔶 Chris Hemsworth Ranked 2nd In Forbes 2019 Highest Paid Actors List

🔶 Robert Downey Jr Ranked 3rd In Forbes 2019 Highest Paid Actors List
🔶 Akshay Kumar Ranked 4th In Forbes 2019 Highest Paid Actors List
🔶 Jackie Chan Ranked 5th In Forbes 2019 Highest Paid Actors List
🔶 Bradley Cooper Ranked 6th In Forbes 2019 Highest Paid Actors List
🔶 Adam Sandler Ranked 7th In Forbes 2019 Highest Paid Actors List
🔶 Chris Evans Ranked 8th In Forbes 2019 Highest Paid Actors List
🔶 Paul Rudd Ranked 9th In Forbes 2019 Highest Paid Actors List
🔶 Will Smith Ranked 10th In Forbes 2019 Highest Paid Actors List

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
Share Now > The Exam Beat
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

Mother teresa Birthday 26 August


Forbes Top 10 Actress according to earning

फॉर्ब्स ने एक्टर के बाद अब दुनिया की 10 सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट जारी की है.
💃 इस लिस्ट में पहले नंबर पर हॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन (Scarlett Johansson) हैं. लगातार दूसरी बार फॉर्ब्स की लिस्ट में पहले स्थान पर रही स्कार्लेट की सालाना कमाई 56 मिलियन डॉलर यानी करीब 400 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.

💁‍♀ ये रही टॉप 10 कमाई वाली एक्ट्रेसेस -
1. स्कारलेट जोहानसन - $56 million मिलियन डॉलर (करीब 400 करोड़ रुपए)
2. सोफिया वरगारा - $41.1 million
3. रीज विदरस्पून - $35 million
4. निकोल किडमन - $34 million
5. जेनिफर एनिस्टन - $28 million
6. कैली कूको - $25 million
7. एलिजाबेथ मॉस - $24 million
8. मर्गोट रॉबी - $23.5 million
9. चार्लीज़ थेरोन - $23 million
10. एलेन पोम्पो - $22 million
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
❇️Share Now - The Exam Beat
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…