Monday, December 2, 2019

➤ सबसे तेज 7,000 टेस्ट रन बनाने  क्रिकेटर बनें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 

         स्टीव स्मिथ 7,000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे तेज क्रिकेटर बने, 1946 के बाद यह रिकॉर्ड टूट गया, जबकि पिछले दिनों डोनाल्ड ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया के 11 वें सबसे बड़े स्कोरर बने। 30 साल के स्मिथ ने  पाकिस्तान के खिलाफ  एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान,  मुहम्मद मूसा की गेंद में सिंगल ले लिया और महान अंग्रेज वैली हैमंड द्वारा 73 साल तक रखे गए रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया।

         हमंड ने 131 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि नौ साल पहले अपना पहला टेस्ट करियर शुरू करने वाले स्मिथ ने 126 परियों में यह मुकाम हासिल कर लिया है। भारत के वीरेंद्र सहवाग 134 पारियों में 7000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज टेस्ट बैट्समैन हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…