➤हाल के कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
Q.1 ‘एफ.सी.-31 गायरफाल्कन (FC-31 Gyrfalcon) नामक 5वें जेनरेशन लड़ाकू विमान (Fighter Jet) की टेस्टिंग किस देश द्वारा की गई?
(A) भारत
(B) रूस
(C) चीन ✓
(D) इज़राइल
👉चीन ने ‘J-31’ लड़ाकू विमान के नवीन संस्करण की टेस्टिंग की, जिसे इसने ‘FC-31 Gyrfalcon’ नाम दिया।
👉 यह पाँचवीं जेनरेशन का दो इंजनों वाला एक फाइटर जेट है, जिसे अमेरिका के ‘F-35’ (जो विश्व का तकनीकी रूप से सर्वाधिक उन्नत लड़ाकू विमान है) के कड़े प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है।
👉चीन के ‘सेन्यांग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन’ कंपनी द्वारा इस जेट विमान की डिज़ाइनिंग एवं निर्माण किया गया है।
👉 यह AVIC (Aviation Industry Corporation of China) की अनुषंगी कंपनी है।
👉‘J-31’ का यह नया संस्करण अपने पुराने संस्करण की तुलना में काफी पतला, हल्का एवं पैंतरेबाजी में कुशल (Maneuverable) लड़ाकू विमान है।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Q.2 हाल ही में किस बैंक ने लॉन्च कॉन्टैक्टलेस मोबाइल फ़ोन पेमेंट सुविधा की है?
(A) ICICI
(B) AXIS BANK
(C) PNB BANK
(D) SBI BANK ✓
👉SBI कार्ड ने 'SBI Card Pay' लांच किया है, यह एक ऐसी सुविधा है जिसमें मोबाइल फ़ोन का उपयोग करके प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) मशीनों पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की जा सकती है।
👉SBI Card Pay के ज़रिए ग्राहक अपने मोबाइल पर सिर्फ एक टैप करके NFC सक्षम पीओएस मशीनों पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट कर सकते हैं। इसमें किसी भी क्रेडिट कार्ड या पिन डालने की आवश्यकता नहीं है।
👉SBI Card Pay होस्ट कार्ड एमुलेशन (HCE) टेक्नोलॉजी पर आधारित पेमेंट सुविधा है जिसमें मोबाइल के ज़रिए तेज, सुविधाजनक और अधिक सुरक्षित कार्ड पेमेंट कर सकते हैं।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Q.3 भारत की पशुधन आबादी 2012 की तुलना में कितने प्रतिशत बढ़कर 535.78 मिलियन हो गयी है?
(A) 2.3%
(B) 3.5%
(C) 4.6% ✓
(D) 6.4%
👉भारत की पशुधन आबादी 2012 की तुलना में 4.6 प्रतिशत बढ़कर 535.78 मिलियन हो गयी है।
👉पशुपालन और डेयरी विभाग ने 20वीं पशुधन जनगणना-2019 के परिणाम जारी किये हैं।
👉 इन परिणामों के अनुसार, भारत की पशुधन आबादी 2012 में 512 मिलियन से 4.6 प्रतिशत बढ़कर 2019 में 535.78 मिलियन हो गयी है।
👉2019 में कुल गोजातीय जनसंख्या (गोधन, भैंस, मिथुन और याक) पिछली जनगणना की तुलना में 1 प्रतिशत बढ़कर 302.79 मिलियन हो गयी है।
👉राज्यों में, उत्तर प्रदेश की पशुधन आबादी 67.8 मिलियन है (2012 में 68.7 मिलियन) जो कि सबसे अधिक है, राजस्थान की 56.8 मिलियन (57.7 मिलियन), मध्य प्रदेश की 40.6 मिलियन (36.3 मिलियन) और पश्चिम बंगाल की 37.4 मिलियन (30.3 मिलियन) है।
👉इस जनगणना में आमतौर पर सभी पालतू जानवरों को शामिल करके गिना जाता है।
👉20वीं पशुधन जनगणना पूरे देश में लगभग 6.6 लाख गांवों और 89 हजार शहरों में की गई है।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Q.4 भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र वाहिनी ने युद्ध अभ्यास कहा शुरू किया है?
(A) देहरादून
(B) मुंबई
(C) जोधपुर
(D) इनमें से कोई नहीं ✓
👉भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र वाहिनी ने राजस्थान के फील्ड फायरिंग रेंज जैसलमेर में दो दिवसीय युद्धाभ्यास शुरू किया है।
👉इस युद्ध अभ्यास में, सेना अग्नि मिसाइल और आर्टिलरी के बारे में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है।
👉इस अभ्यास में आपसी समन्वय की जांच करने के लिए आर्टिलरी, आर्म्स और मैकेनाइज़्ड फोर्स, आर्मी एयर डिफेंस और हेलीकॉप्टर ऑफ आर्मी एविएशन भाग लेंगे।
👉सवदेशी रूप से निर्मित हल्का हेलीकॉप्टर रुद्र और स्व-चालित आर्टिलरी गन सिस्टम K-9 वज्र भी इस अभ्यास में भाग ले रहे हैं।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Q.5 91वीं इंटरपोल महासभा की मेजबानी किस देश ने की हैं?
(A) भारत ✓
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) रूस
👉भारत 2022 में 91वीं इंटरपोल महासभा की मेजबानी करेगा।
👉भारत की मेजबानी का प्रस्ताव चिली के सैंटियागो में चल रही इस साल की इंटरपोल महासभा में रखा गया।
👉इससे पहले साल 1997 में अबतक एक ही बार भारत में इंटरपोल (International Criminal Police Organisation) की आमसभा का आयोजन हुआ है।
👉इटरपोल की आम सभा सदस्य देशों द्वारा आयोजित एक वार्षिक अभ्यास है।
👉इसमें सामान्य नीति को प्रभावित करने वाले सभी प्रमुख निर्णय, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, काम करने के तरीकों और वित्त के लिए आवश्यक संसाधनों पर प्रतिनिधियों द्वारा विचार-विमर्श और चर्चा होती है।
Q.1 ‘एफ.सी.-31 गायरफाल्कन (FC-31 Gyrfalcon) नामक 5वें जेनरेशन लड़ाकू विमान (Fighter Jet) की टेस्टिंग किस देश द्वारा की गई?
(A) भारत
(B) रूस
(C) चीन ✓
(D) इज़राइल
👉चीन ने ‘J-31’ लड़ाकू विमान के नवीन संस्करण की टेस्टिंग की, जिसे इसने ‘FC-31 Gyrfalcon’ नाम दिया।
👉 यह पाँचवीं जेनरेशन का दो इंजनों वाला एक फाइटर जेट है, जिसे अमेरिका के ‘F-35’ (जो विश्व का तकनीकी रूप से सर्वाधिक उन्नत लड़ाकू विमान है) के कड़े प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है।
👉चीन के ‘सेन्यांग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन’ कंपनी द्वारा इस जेट विमान की डिज़ाइनिंग एवं निर्माण किया गया है।
👉 यह AVIC (Aviation Industry Corporation of China) की अनुषंगी कंपनी है।
👉‘J-31’ का यह नया संस्करण अपने पुराने संस्करण की तुलना में काफी पतला, हल्का एवं पैंतरेबाजी में कुशल (Maneuverable) लड़ाकू विमान है।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Q.2 हाल ही में किस बैंक ने लॉन्च कॉन्टैक्टलेस मोबाइल फ़ोन पेमेंट सुविधा की है?
(A) ICICI
(B) AXIS BANK
(C) PNB BANK
(D) SBI BANK ✓
👉SBI कार्ड ने 'SBI Card Pay' लांच किया है, यह एक ऐसी सुविधा है जिसमें मोबाइल फ़ोन का उपयोग करके प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) मशीनों पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की जा सकती है।
👉SBI Card Pay के ज़रिए ग्राहक अपने मोबाइल पर सिर्फ एक टैप करके NFC सक्षम पीओएस मशीनों पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट कर सकते हैं। इसमें किसी भी क्रेडिट कार्ड या पिन डालने की आवश्यकता नहीं है।
👉SBI Card Pay होस्ट कार्ड एमुलेशन (HCE) टेक्नोलॉजी पर आधारित पेमेंट सुविधा है जिसमें मोबाइल के ज़रिए तेज, सुविधाजनक और अधिक सुरक्षित कार्ड पेमेंट कर सकते हैं।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Q.3 भारत की पशुधन आबादी 2012 की तुलना में कितने प्रतिशत बढ़कर 535.78 मिलियन हो गयी है?
(A) 2.3%
(B) 3.5%
(C) 4.6% ✓
(D) 6.4%
👉भारत की पशुधन आबादी 2012 की तुलना में 4.6 प्रतिशत बढ़कर 535.78 मिलियन हो गयी है।
👉पशुपालन और डेयरी विभाग ने 20वीं पशुधन जनगणना-2019 के परिणाम जारी किये हैं।
👉 इन परिणामों के अनुसार, भारत की पशुधन आबादी 2012 में 512 मिलियन से 4.6 प्रतिशत बढ़कर 2019 में 535.78 मिलियन हो गयी है।
👉2019 में कुल गोजातीय जनसंख्या (गोधन, भैंस, मिथुन और याक) पिछली जनगणना की तुलना में 1 प्रतिशत बढ़कर 302.79 मिलियन हो गयी है।
👉राज्यों में, उत्तर प्रदेश की पशुधन आबादी 67.8 मिलियन है (2012 में 68.7 मिलियन) जो कि सबसे अधिक है, राजस्थान की 56.8 मिलियन (57.7 मिलियन), मध्य प्रदेश की 40.6 मिलियन (36.3 मिलियन) और पश्चिम बंगाल की 37.4 मिलियन (30.3 मिलियन) है।
👉इस जनगणना में आमतौर पर सभी पालतू जानवरों को शामिल करके गिना जाता है।
👉20वीं पशुधन जनगणना पूरे देश में लगभग 6.6 लाख गांवों और 89 हजार शहरों में की गई है।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Q.4 भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र वाहिनी ने युद्ध अभ्यास कहा शुरू किया है?
(A) देहरादून
(B) मुंबई
(C) जोधपुर
(D) इनमें से कोई नहीं ✓
👉भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र वाहिनी ने राजस्थान के फील्ड फायरिंग रेंज जैसलमेर में दो दिवसीय युद्धाभ्यास शुरू किया है।
👉इस युद्ध अभ्यास में, सेना अग्नि मिसाइल और आर्टिलरी के बारे में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है।
👉इस अभ्यास में आपसी समन्वय की जांच करने के लिए आर्टिलरी, आर्म्स और मैकेनाइज़्ड फोर्स, आर्मी एयर डिफेंस और हेलीकॉप्टर ऑफ आर्मी एविएशन भाग लेंगे।
👉सवदेशी रूप से निर्मित हल्का हेलीकॉप्टर रुद्र और स्व-चालित आर्टिलरी गन सिस्टम K-9 वज्र भी इस अभ्यास में भाग ले रहे हैं।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
(A) भारत ✓
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) रूस
👉भारत 2022 में 91वीं इंटरपोल महासभा की मेजबानी करेगा।
👉भारत की मेजबानी का प्रस्ताव चिली के सैंटियागो में चल रही इस साल की इंटरपोल महासभा में रखा गया।
👉इससे पहले साल 1997 में अबतक एक ही बार भारत में इंटरपोल (International Criminal Police Organisation) की आमसभा का आयोजन हुआ है।
👉इटरपोल की आम सभा सदस्य देशों द्वारा आयोजित एक वार्षिक अभ्यास है।
👉इसमें सामान्य नीति को प्रभावित करने वाले सभी प्रमुख निर्णय, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, काम करने के तरीकों और वित्त के लिए आवश्यक संसाधनों पर प्रतिनिधियों द्वारा विचार-विमर्श और चर्चा होती है।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.