Tuesday, November 26, 2019

➤ यूपी सरकार ने फाइलेरिया के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू किया

      उत्तर प्रदेश सरकार फाइलेरिया या फाइलेरिसिस के खिलाफ बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू कर रही है. 

     केंद्र सरकार ने वर्ष 2021 को देश में फाइलेरिया के पूर्ण उन्मूलन की समय सीमा के रूप में निर्धारित किया है. फाइलेरिया संक्रमित मच्छरों द्वारा, विशेष रूप से परजीवी क्यूलेक्स फेटिगन्स मादा मच्छर के माध्यम से फैलता है. जब यह मच्छर फाइलेरिया से पीड़ित व्यक्ति को काटता है, तो वह संक्रमित हो जाता है.

       इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की 65 हजार से अधिक टीमों द्वारा 19 जिलों में 10 दिसंबर तक लगभग 6.5 करोड़ लोगों को दवा वितरित की जायेगी. 19 जिलों में फाइलेरिया के 1.25 लाख मामले सामने आयें हैं. इस बार इन 19 जिलों को डबल ड्रग और ट्रिपल-ड्रग श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिसमें उन्हें डीईसी टैबलेट, एल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन प्रदान की जायेंगी.

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…