➤लखनऊ रेलवे स्टेशन पर हुई 'हेल्थ एटीएम' की शुरुआत
भारतीय रेलवे ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दो 'हेल्थ एटीएम' स्थापित किए हैं। YOLO Health ATM द्वारा प्रचारित कियोस्क 50-100 रुपये में 16 स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान करेगा। इसमें दो प्रकार के चेक-अप होते हैं जिसमे 9-मिनट के चेक-अप की कीमत 100 रुपये होती है और 6-मिनट के चेक-अप की कीमत 50 रुपये होती है। रिपोर्ट उपयोगकर्ता के ईमेल या स्मार्टफ़ोन पर तुरंत भेज दी जाती है। चेक-अप में बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, बॉडी फैट, हीमोग्लोबिन, मेटाबॉलिक एज, मसल्स मास, वेट, हाइट, टेम्परेचर, मसल मास, बेसल मेटाबॉलिक रेटिंग, वेजाइनल फैट, ऑक्सीजन सैचुरेशन, पल्स रेट, ब्लड ग्लूकोज और बोन मास आदि शामिल हैं।
सवास्थ्य एटीएम को निजी, वॉक-इन मेडिकल कियोस्क के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जिसमें शुरूआती वाइटल, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पल्मोनरी टेस्टिंग, गायनोकोलॉजी, बेसिक लेबोरेटरी टेस्टिंग और इमरजेंसी सुविधाओं के लिए इंटीग्रेटेड मेडिकल डिवाइस और एक मेडिकल अटेंडेंट का स्टाफ होता है।
भारतीय रेलवे ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दो 'हेल्थ एटीएम' स्थापित किए हैं। YOLO Health ATM द्वारा प्रचारित कियोस्क 50-100 रुपये में 16 स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान करेगा। इसमें दो प्रकार के चेक-अप होते हैं जिसमे 9-मिनट के चेक-अप की कीमत 100 रुपये होती है और 6-मिनट के चेक-अप की कीमत 50 रुपये होती है। रिपोर्ट उपयोगकर्ता के ईमेल या स्मार्टफ़ोन पर तुरंत भेज दी जाती है। चेक-अप में बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, बॉडी फैट, हीमोग्लोबिन, मेटाबॉलिक एज, मसल्स मास, वेट, हाइट, टेम्परेचर, मसल मास, बेसल मेटाबॉलिक रेटिंग, वेजाइनल फैट, ऑक्सीजन सैचुरेशन, पल्स रेट, ब्लड ग्लूकोज और बोन मास आदि शामिल हैं।
सवास्थ्य एटीएम को निजी, वॉक-इन मेडिकल कियोस्क के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जिसमें शुरूआती वाइटल, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पल्मोनरी टेस्टिंग, गायनोकोलॉजी, बेसिक लेबोरेटरी टेस्टिंग और इमरजेंसी सुविधाओं के लिए इंटीग्रेटेड मेडिकल डिवाइस और एक मेडिकल अटेंडेंट का स्टाफ होता है।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.