Monday, November 25, 2019

➤ साप्ताहिक करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में (18 नवंबर से 25 नवंबर 2019)

• नासा द्वारा हाल ही में लॉन्च किये गये पहले इलेक्ट्रिक विमान का यह नाम है- X-57 मैक्सवेल

• हाल ही में जिस अंतरिक्ष एजेंसी ने शनि के चंद्रमा की पहली ग्लोबल जियालॉजिक मैपिंग पूरी की है- NASA

• भारत में जिसे PETA पर्सन ऑफ़ द इयर चुना गया है- विराट कोहली

• अरुणाचल प्रदेश में हाल ही में लॉन्च किये गये पहले हिंदी समाचार पत्र का नाम है- अरुण भूमि

• भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ISSF विश्व कप फाइनल में महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में जो पदक जीती है- स्वर्ण पदक

• हाल ही में जारी वैश्विक आतंकवाद सूची में आतंकवाद से प्रभावित देशों की सूची में भारत का जो स्थान है- सातवां

• DRDO ने हाल ही में अपने जितने पेटेंट्स को औद्योगिक संगठनों के लिए निःशुल्क घोषित कर दिया है-450

• महिंदा राजपक्षे ने जिस देश के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली- श्रीलंका

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में 01 जनवरी 2020 से सिंगल-यूज़ प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है- केरल सरकार

• असम सरकार ने राज्य के प्रत्येक दुल्हन को जितने ग्राम सोना उपहार देने की घोषणा की है-10 ग्राम

• विश्व मत्स्य दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 नवंबर

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के इरादे से भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद के साथ समझौता किया- आंध्र प्रदेश सरकार

• भारत और जिस देश के पर्यावरण वैज्ञानिक दिल्ली के वायु प्रदूषण से निपटने हेतु मिलकर काम करने पर सहमत हो गए हैं- ब्रिटेन

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…