Tuesday, November 12, 2019

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में

• केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस स्कूल में 2021-22 सत्र से लड़कियों को प्रवेश देने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है- सैनिक स्कूल

• भारत और जिस देश के बीच द्विपक्षीय संयुक्त वायुसेना सैन्य-अभ्यास एक्स ईस्टर्न ब्रिज-5 का आयोजन किया जा रहा है- ओमान

• वह देश जो 91वीं इंटरपोल महासभा का साल 2022 में आयोजन करेगा- भारत

• हाल ही में जिस क्रिकेटर ने एक टेस्ट सीरीज़ में 3 शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं- रोहित शर्मा

• ऑरेकल के सहायक-सीईओ का यह नाम है जिनका हाल ही में 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया- मार्क हर्ड

• IRCTC द्वारा आरंभ की गई विशेष बुद्ध सर्किट ट्रेन जितने दिन में भारत और नेपाल में स्थित बौद्ध स्थानों की यात्रा करायेगी- आठ

• भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज़ श्रृंखला के अंतिम मैच में जिस खिलाड़ी को 30 वर्ष की आयु में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का अवसर मिला है- शाहबाज़ नदीम

• अंतरिक्ष के इतिहास में जितनी महिलाओं ने पहली बार बिना किसी पुरुष साथी के स्पेस वॉक किया- दो

• यूनिसेफ के मुताबिक, 2018 में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मौत के सर्वाधिक मामले जिस देश में दर्ज हुए है- भारत

• नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी India Innovation Index 2019 में यह राज्य पहले स्थान पर है - कर्नाटक

• India Innovation Index 2019 में केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में पहले स्थान पर है - दिल्ली

• यूनिसेफ द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट The State of the World’s Children के अनुसार भारत में  औसत भार से कम बच्चों का प्रतिशत - 33%

• वह अंतर्राष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 और वर्ष 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर क्रमशः 6.1% और 7% रहने का अनुमान है – IMF

• वह पर्यावरणविद जिसे इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 2019 के लिए चुना गया है - चंडी प्रसाद भट्ट

• भारत और अमेरिका के मध्य आयोजित होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ का लेटेस्ट संस्करण है – 10वां

• चीन और नेपाल के बीच हाल ही में संपन्न द्विपक्षीय बैठक के बाद किये गये समझौतों की संख्या – 20

• वह आईपीएल टीम जो सपोर्ट स्टाफ में किसी महिला को शामिल करने वाली पहली आईपीएल टीम बनी – आरसीबी

• वह राज्य जो निजी शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश का लाभ देने वाला देश का पहला राज्य बना है – केरल

• वह राज्य जहां शिरुई लिली उत्सव 2019 आयोजित किया जा रहा है – मणिपुर

• भारत और जिस देश की वायुसेना के बीच हवाई युद्ध अभ्यास ‘शिन्यु मैत्री’ का आयोजन किया जा रहा है- जापान

• ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019 में भारत को जो स्थान मिला है-102

• जिसे बुकर पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है- मार्गरेट एटवुड

• जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा कश्मीर क्षेत्र में फोन सुविधा को बेहतर बनाये जाने के लिए प्रत्येक जिले में जितने पीसीओ बनाने की घोषणा की है- 50

• मुंबई के जिस ओपनर ने 50-ओवर के क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले इतिहास में सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं- यशस्वी जयसवाल

• मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जितने मैच जीतने वाली भारतीय महिला टीम की पहली कप्तान बन गई हैं-100 मैच

• अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने साल 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 7 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-6.1 प्रतिशत

• यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार हेतु मुंबई के 155 साल पुराने फ्लोरा फाउंटेन और दो अन्य विरासत स्थल सहित कुल जितने स्थानों को भारत से चयनित किया गया है- चार

• अमेरिका और जिस देश के बीच करीब 15 महीने से जारी ट्रेड वॉर से दुनिया को कुछ राहत मिलती दिख रही है- चीन

• जिस भारतीय मूल के अर्थशास्त्री को हाल ही में अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है- अभिजीत बनर्जी

• जिसे हाल ही में ट्यूनीशिया का राष्ट्रपति चुना गया है- कैस सैय्यद

• संस्कृति मंत्रालय द्वारा हाल ही में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के 10वें संस्करण का उद्घाटन जिस राज्य में किया गया है- मध्य प्रदेश

• भारत और जिस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन-2019’ का आयोजन मिज़ोरम में किया जायेगा- जापान

• भारत के प्रथम अंतरराष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेले का आयोजन हाल ही में जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…