Sunday, October 20, 2019

1. टोडरमल का संबंध किस क्षेत्र से था ?
उतर - भू-राजस्व व्यवस्था

2. शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में कौन-सा स्मारक बनवाया था ?
उतर - ताजमहल

3. किस मुगल बादशाह के शासनकाल में चित्रकला अपनी चरमसीमा पर पहुँच गयी थी ?
उतर - जहाँगीर

4. महाराजा रणजीत सिंह की राजधानी कौनसी थी ?
उतर - लाहौर

5. पोलियो का टीका किसने खोजा था ?
उतर - जोनास साल्क

6. कर्णाटक के श्रवणबेलगोला में किस जैन संत की विशाल प्रतिमा है ?
उतर - गोमतेश्वर

7. पंचायत सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
उतर - 21 वर्ष

8. संसार में सर्वाधिक पानी की मात्रा किस नदी की है ?
उतर - अमेजन

9. जून-सितम्बर के दौरान तैयार होने वाली फसलें क्या कहलाती हैं ?
उतर - खरीफ

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…