Friday, October 11, 2019

प्रश्न-01. किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति अपने पद ग्रहण की तिथि से 5 वर्ष की अवधि तक अपने पद पर बना रहता है ?
{अ} अनुच्छेद 56✔️
{ब} अनुच्छेद 58
{स} अनुच्छेद 61
{द} अनुच्छेद 52

प्रश्न-02. भारत में अब तक कितनी बार राष्ट्रपति चुनाव हुए है ?
{अ} 14
{ब} 15✔️
{स} 16
{द} 13

प्रश्न-03. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद किस राज्य के निवासी है?
{अ} बिहार
{ब} गुजरात
{स} उत्तर प्रदेश✔️
{द} महाराष्ट्र

प्रश्न-04. किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित विवाद का विनिश्चय उच्चतम न्यायालय द्वारा किया जाएगा ?
{अ} अनुच्छेद 54
{ब} अनुच्छेद 57
{स} अनुच्छेद 67
{द} अनुच्छेद 71✔️

प्रश्न-05. किस अनुच्छेद के अनुसार भारत के राष्ट्रपति पद पर पदस्थ व्यक्ति दूसरे कार्यकाल के लिए भी चुनाव में उम्मीदवार बन सकता है ?
{अ} अनुच्छेद 57✔️
{ब} अनुच्छेद 59
{स} अनुच्छेद 61
{द} अनुच्छेद 63

प्रश्न-06. राष्ट्रपति या कोई व्यक्ति जो किसी कारण राष्ट्रपति के कृत्यों के निर्वहन के लिए नियुक्त होता है, अपना पद ग्रहण करने से पूर्व किस अनुच्छेद के तहत भारत के मुख्य न्यायाधीश हाउस की अनुपस्थिति में उच्चत्तम न्यायालय में उपलब्ध वरिष्ठत्तम न्यायाधीश के सामने पद के कार्य पालन की शपथ लेता है ?
{अ} अनुच्छेद 59
{ब} अनुच्छेद 60✔️
{स} अनुच्छेद 61
{द} अनुच्छेद 71

प्रश्न-07.भारतीय संविधान में प्रावधान किया गया है कि राष्ट्रपति के पद में आकस्मिक रिक्ति के दौरान किया उसके अनुपस्थिति में कौन राष्ट्रपति के पद के कार्यों का निर्वहन करेगा ?
{अ} भारत का मुख्य न्यायाधीश
{ब}  भारत का महान्यायवादी
{स} उपराष्ट्रपति✔️
{द} प्रधानमंत्री

प्रश्न-08. अब तक कितने उप-राष्ट्रपति राष्ट्रपति के पद के कर्तव्यों का निर्वहन कर चुके हैं?
{अ} 0
{ब} 1
{स} 2
{द} 3✔️

🔹 अब तक तीन उपराष्ट्रपति वी. वी. गिरी (राष्ट्रपति जाकिर हुसैन की मृत्यु के कारण), बी. डी. जत्ती (राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद की मृत्यु के कारण) तथा मोहम्मद हिदायतुल्ला (राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की अनुपस्थिति के कारण) राष्ट्रपति के पद के कृत्यों का निर्वहन कर चुके हैं।

प्रश्न-09. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति की परिलब्धियां और उसके भत्ते उसके कार्यकाल में नहीं घटाये जा सकते ?
{अ} अनुच्छेद 59✔️
{ब} अनुच्छेद 57
{स} अनुच्छेद 61
{द} अनुच्छेद 65

प्रश्न-10. किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति को उसके पद से महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है ?
{अ} अनुच्छेद 58
{ब} अनुच्छेद 61✔️
{स} अनुच्छेद 64
{द} अनुच्छेद 68


प्रश्‍न 11 . किस दिग्गज क्रिकेटर ने 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के पहले मैच से बतोर कमेन्ट्रेटर अपनी शुरुआत की?
क. राहुल द्रविड़
ख. रिकी पोंटिंग
ग. ब्रान लारा
घ. सचिन तेंदुलकर✔️

प्रश्‍न 12 . महाराष्ट्र के किस समाज सुधारक को लोकहितवादी के नाम से जाना जाता था?
क. गोपाल हरि देशमुख✔️
ख. ज्योतिबा फूले
ग. गोपाल कृष्ण गोखले
घ. बाल गंगाधर तिलक

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…