Monday, September 9, 2019

➽फंडामेंटल फिजिक्स पुरस्कार (Fundamental Physics Award)


➤ बलैक होल (Black Hole) की तस्वीर को पहली बार दुनिया के सामने लाने वाले मेसाचुसेट्स प्रौद्योगिक संस्थान (Massachusetts Institute of Technology- MIT) के वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों की टीम को ‘फंडामेंटल फिजिक्स पुरस्कार 2020’ दिया जाएगा।


➤ बलैक होल की जानकारी इवेंट हॉरिजन टेलीस्कोप (Event Horizon Telescope- EHT) नामक दूरबीन से प्राप्त की गई थी।


➤ फंडामेंटल फिजिक्स पुरस्कार को विज्ञान का ऑस्कर अवार्ड भी कहा जाता है..


➤ अल्बर्ट आइंस्टीन ने भी अपने सापेक्षता के सिद्धांत में अंतरिक्ष में घने, कॉम्पैक्ट क्षेत्रों के रूप में ब्लैक होल के अस्तित्व की संभावना जताई थी।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…