Friday, September 20, 2019

भारत में मुग़ल साम्राज्य की स्थापना किस सन में हुई थी?
  • (A) 1535
  • (B) 1455
  • (C) 1526
  • (D) 1250
Ans- C

पानीपत का दुसरा युद्ध किनके मध्य हुआ था?
  • (A) अकबर और महाराणा प्रताप
  • (B) बाबर और महाराणा प्रताप
  • (C) अकबर और हेमू
  • (D) बाबर और हेमू
Ans- C
अकबर और महाराणा प्रताप के मध्य हुए युद्ध को किस नाम से जाना जाता हैं?
  • (A) प्लासी का युद्ध
  • (B) कुरुक्षेत्र का युद्ध
  • (C) पानीपत का युद्ध
  • (D) हल्दीघाटी का युद्ध
Ans- D
किस बादशाह ने न्याय के लिए जंजीर लगवाया था?
  • (A) इब्राहिम लोदी
  • (B) जहांगीर
  • (C) अकबर
  • (D) बाबर
Ans- B
शाहजंहा की बेगम मुमताज महल (जिसकी याद में ताजमहल बनवाया गया था) की मृत्यु कहाँ पर हुई थी?
  • (A) कानपुर
  • (B) दिल्ली
  • (C) नागपुर
  • (D) बुरहानपुर
Ans- D
औरंगजेब का मकबरा कहाँ पर हैं?
  • (A) आगरा
  • (B) औरंगाबाद
  • (C) दिल्ली
  • (D) कानपुर
Ans- B
बाबर की पुत्री का क्या नाम था?
  • (A) गुलबदन बेगम
  • (B) सायरा बेगम
  • (C) रजिया बेगम
  • (D) रुक्सार बेगम
Ans- A
महाभाष्य लिखा था ?
  • (A) मनु ने
  • (B) गार्गी ने
  • (C) बाण ने
  • (D) पतंजलि ने
Ans- D
निम्नलिखित में से कौन सी भारत में सबसे पुरानी चट्टान है ?
  • (A) शिवालिक
  • (B) हिमालय
  • (C) भारत गंगा का मैदानी क्षेत्र
  • (D) अरावली
Ans- A

Sunday, September 15, 2019

🅰 DAILY GK QUESTION ANSWER

प्रश्‍न 1. किनके द्वारा किये गए अनके उपनिषदों के फ़ारसी अनुवाद के संकलन को “सिर्रे अकबर” नाम से जाना जाता है?
क. अब्दुल फजल
ख. शाह वलीउल्लाह देहलवी
ग. दारा शिकोह✅
घ. अहमद अल सरहिन्दी

प्रश्‍न 2. कौन से सरनेम वाले दो भाई, मुंबई इंडियन के लिए खेलते है?
क. चाहर
ख. पठान
ग. वार्नर
घ. पंड्या✅

प्रश्‍न 3. इनमे से किस ब्रांड का शुभंकर एक छोटी बच्ची का चित्र है?
क. मैकडोनाल्ड
ख. अमूल✅
ग. केएफसी
घ. एयर इंडिया

प्रश्‍न 4. गुजरात के किस मंदिर में 3 दिवसीय नृत्य उत्सव “उतराध महोत्सव” मनाया जाता है?
क. रुकमनी मंदिर, द्वारका
ख. सोमनाथ मंदिर, सोमनाथ
ग. सूर्य मंदिर, मोढेरा✅
घ. भलका तीर्थ, सोमनाथ

प्रश्‍न 5. ऐपगार स्कोर का प्रयोग इनमे से किनके स्वास्थ्य के तुरतं आकलन के लिए किया जाता है?
क. नवजात शिशु✅
ख. बुजुर्ग लोग
ग. गर्भवती महिलाये
घ. मधुमेह ग्रसित लोग

प्रश्‍न 6. एक दंतकथा के अनुसार, किस विद्वान् ने पेड़ की उस शाखा को काट दिया जिस पर वह बैठा था?
क. तुलसीदास
ख. रेदास
ग. सुरदास
घ. कालिदास✅

प्रश्‍न 7. इनमे से किस खिलाडी ने सबसे पहले ओलिंपिक पदक जीता?
क. साक्षी मलिक
ख. लीएंडर पेस✅
ग. कर्णम मल्लेश्वरी
घ. राज्यवर्धन सिंह राठोर

प्रश्‍न 8. 2019 में कौन लोकसभा के इतिहास में सबसे कम उम्र के संसद बने?
क. तेजस्वी सूर्या
ख. चंद्रनी मुर्म✅
ग. रक्षा खडसे
घ. नुसरत जहां


प्रश्‍न 9. किस उद्योगपति की मदद से बाल गंगाधर तिलक ने बॉम्बे स्वदेशी को-ऑपरेटिव स्टोर्स की स्थापना की थी, जिसे वर्तमान में बॉम्बे स्टोर के नाम से जाना जाता है?
क. दादाभाई नारोजी
ख. रतनजी जमशेदजी टाटा✅
ग. घनश्याम दास बिडला
घ. जमनालाल बजाज

प्रश्‍न 10. महात्मा गाँधी आईटी और बायोटेक्नोलॉजी पार्क, जिसका उद्घाटन जून 2019 में ग्रैंड-बासम में किया गया है, किस अफ़्रीकी देश में है?
क. घाना
ख. नाइजीरिया✅
ग. कैमरून
घ. आईवारी कोस्ट

प्रश्‍न 11. मानव निर्मित पहला प्लास्टिक कौन सा है?
क. बेकलाइट
ख. पोलीतिन
ग. सेलूलाइड
घ. पार्कसीन✅
➤ Current Affairs हिन्दी 

 किस राज्य ने हाल ही में व्यापारिओं के लिए 2 बीमा योजना शुरू की है - हरियाणा

कौन LIC के साथ क्रेडिट कार्ड लांच करेगा - IDBI bank

भारत और एडीबी के बीच कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझोते पर हस्ताक्षर हुए - 200

 प्रधानमन्त्री मोदी के प्रधान सचिव किसे नियुक्त किया गया है - पी के मिश्रा

 प्रधानमन्त्री मोदी के प्रधान सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है - पी के सिन्हा

 किसने स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है - DRDO

 किसे फर्स्ट क्लास ऑर्डर ऑफ़ जायद 2 पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया है - नवदीप सिंह

नेपाल इंफ्रास्ट्रक्चर शिखर सम्मेलनों 2019 कहाँ आयोजित किया गया - काठमांडू

 दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा फार्म कहाँ खुला - वियतनाम

 हाल ही में किसने हिमाचल प्रदेश के नये राज्यपाल के रूप में शपथ ली है - बंडारू दत्तात्रेय

महत्वपूर्ण बिंदु 

हरियाणा की राजधानी - चंडीगढ़

हरियाणा के मुख्यमंत्री - मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के राज्यपाल - सत्यदेव नारायण आर्य

LIC के अध्यक्ष - एम आर कुमार

🥀 IDBI bank के सीइओ - राकेश शर्मा

🥀 DRDO - रक्षा अनुसन्धान और विकास संगठन

🥀 DRDO के अध्यक्ष - जी सतीश रेड्डी

🥀 DRDO की स्थापना - 1958
★Share : THE EXAM BEAT
➤पी के सिन्हा को प्रधान मंत्री के प्रधान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया

 पूर्व कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पीके सिन्हा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वह उत्तर प्रदेश कैडर के 1977 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा बैच के अधिकारी हैं। वे 1 जून, 2015 को ऑफिसर-ऑन-स्पेशल ड्यूटी के रूप में कैबिनेट सचिवालय में शामिल हुए।

★Share  THE EXAM BEAT
➤ भारत मलेरिया के मामलों में दुनिया में चौथे स्थान पर

     भारत मलेरिया के मामलों में विश्व में चौथे स्थान पर है. ‘द लैंसेट’ पत्रिका में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 में मच्छर काटने से होने वाली घातक बीमारी मलेरिया के कुल मामलों में भारत का स्थान चौथा रहा है. नवीनतम लैंसेट रिपोर्ट के अनुसार 2050 तक विश्व से मलेरिया का उन्मूलन संभव है.

     इस रिपोर्ट को दुनिया भर के 41 वैज्ञानिकों, अर्थशास्त्रियों और नीति-निर्माताओं द्वारा तैयार किया गया है. वर्ष 2000 से 2017 तक 20 देशों से मलेरिया की समाप्ति घोषित की गई. इसी तरह के प्रयासों से 2050 तक सभी देशों से मलेरिया की समाप्ति हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत इस बीमारी से संक्रमित चौथा सबसे बड़ा देश है

Engineers Day & Democracy Day (international day of Democracy)


Saturday, September 14, 2019

Hindi Divas, Hindi Diwas (14 September)


💥 ब्लैक होल क्या हैं??? 💥
❇️ by The exam beat

♦️ब्लैक होल शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले अमेरिकी भौतिकविद् जॉन व्हीलर ने वर्ष 1960 के दशक के मध्य में किया था।

♦️ब्लैक होल्स अंतरिक्ष में उपस्थित ऐसे छिद्र हैं जहाँ अत्यधिक गुरुत्व बल होता है जिसके कारण यहाँ से प्रकाश का पारगमन नहीं होता।

♦️चूँकि इनसे प्रकाश बाहर नहीं निकल सकता, अतः हमें ब्लैक होल दिखाई नहीं देते, वे अदृश्य होते हैं।

♦️हालाँकि विशेष उपकरणों से युक्त अंतरिक्ष टेलीस्कोप की मदद से ब्लैक होल की पहचान की जा सकती है।

♦️ये उपकरण यह बताने में भी सक्षम हैं कि ब्लैक होल के निकट स्थित तारे अन्य प्रकार के तारों से किस प्रकार भिन्न व्यवहार करते हैं।

Monday, September 9, 2019

निम्न में से दीर्घ संधि युक्त पद कौन-सा है ?
  • (A) महर्षि
  • (B) सूर्योदय
  • (C) दैत्यारि
  • (D) देवेन्द्र
Ans- C
इत्यादि का सही संधि-विच्छेद है ?
  • (A) इत् + यदि
  • (B) इति + यदि
  • (C) इति + आदि
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
सन्मति का सही संधि-विच्छेद है ?
  • (A) सम् + मति
  • (B) सद् + मति
  • (C) सत् + मति
  • (D) सन् + मति
Ans- C
सदैव में प्रयुक्त संधि का नाम है ?
  • (A) स्वर संधि
  • (B) दीर्घ संधि
  • (C) विसर्ग संधि
  • (D) व्यंजन संधि
Ans- A
कपीश में प्रयुक्त संधि का नाम है ?
  • (A) वृद्धि संधि
  • (B) व्यंजन संधि
  • (C) विसर्ग संधि
  • (D) दीर्घ संधि
Ans- D
दयानन्द में प्रयुक्त संधि का नाम है ?
  • (A) गुण संधि
  • (B) दीर्घ संधि
  • (C) व्यंजन संधि
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
सही वर्तनी छाँटिए ?
  • (A) जयोत्सना
  • (B) ज्योत्स्ना
  • (C) जयोत्स्ना
  • (D) जोत्सना
Ans- B
शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ?
  • (A) सुसप्ति
  • (B) सुषुप्ति
  • (C) सुषप्ति
  • (D) सुसुप्ति
Ans- B
शुद्ध शब्द कौन-सा है ?
  • (A) सचिदानन्द
  • (B) सचतानन्द
  • (C) सच्चिदानन्द
  • (D) सच्छीदानंद
Ans- C
अगर-मगर करना का अर्थ है ?
  • (A) कपट करना
  • (B) इधर की बात उधर करना
  • (C) बहाने बनाना
  • (D) व्यर्थ समय गँवाना
Ans- C
गाल बजाना का अर्थ है ?
  • (A) पिटाई करना
  • (B) डींग हाँकना
  • (C) गाली देना
  • (D) क्रोधित होना
Ans- B
》》बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस को वेटिकन द्वारा 'लैम्प ऑफ पीस ऑफ सेंट फ्रांसिस' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


➤ उन्हें शांति और सद्भाव स्थापित करने में योगदान के लिये सम्मानित किया गया है। 

➤ यह पुरस्कार लोगों के बीच शांति और संवाद को बढ़ावा देने के लिये किसी एक व्यक्ति के कार्यों को मान्यता देने हेतु दिया जाता है।

➤  ‘द लैंप ऑफ पीस ऑफ सेंट फ्रांसिस' पुरस्कार पहली बार वर्ष 1981 में पोलैंड ट्रेड यूनियन लीडर लेख वालेसा को दिया गया था, जो बाद में वहाँ के राष्ट्रपति भी बने। 

➤ इसके अलावा प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस को वर्ष 2006 का नोबेल शांति पुरस्कार बांग्लादेश के ग्रामीण बैंक के साथ संयुक्त रूप से मिला था। 

➤ वर्ष 2000 में मोहम्मद यूनुस ने ही ग्रामीण बैंक की नींव रखी थी, जिसने बांग्लादेश में गरीबों को कर्ज़ मुहैया करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
➽फंडामेंटल फिजिक्स पुरस्कार (Fundamental Physics Award)


➤ बलैक होल (Black Hole) की तस्वीर को पहली बार दुनिया के सामने लाने वाले मेसाचुसेट्स प्रौद्योगिक संस्थान (Massachusetts Institute of Technology- MIT) के वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों की टीम को ‘फंडामेंटल फिजिक्स पुरस्कार 2020’ दिया जाएगा।


➤ बलैक होल की जानकारी इवेंट हॉरिजन टेलीस्कोप (Event Horizon Telescope- EHT) नामक दूरबीन से प्राप्त की गई थी।


➤ फंडामेंटल फिजिक्स पुरस्कार को विज्ञान का ऑस्कर अवार्ड भी कहा जाता है..


➤ अल्बर्ट आइंस्टीन ने भी अपने सापेक्षता के सिद्धांत में अंतरिक्ष में घने, कॉम्पैक्ट क्षेत्रों के रूप में ब्लैक होल के अस्तित्व की संभावना जताई थी।
Chandrayaan 2: चांद पर मिली लैंडर विक्रम की लोकेशन, ISRO चीफ ने दी जानकारी

➤चद्रयान 2 (Chandrayaan 2) के लैंडर विक्रम की जिससे संपर्क टूट गया था उसकी लोकेश्न के बारे में पता चल गया है। इसकी जानकारी ISRO चीफ के.सिवन ने दी है। उन्होंने बताया कि ऑर्बिटर से जो थर्मल तस्वीरें मिली हैं उनसे विक्रम लैंडर के बारे में पता चला है। 

➤चद्रयान-2 के ऑर्बिटर में जो ऑप्टिकल हाई रिजोल्यूशन कैमरा (OHRC) लगा है उसके जरिए ही विक्रम लैंडर की तस्वीर सामने आई हैं।

➤हालांकि, अभी तक विक्रम से संपर्क नहीं साधा जा सका है। उन्होंने कहा कि हम विक्रम से संपर्क करने की पूरी कोशिश कर रहे है, जल्द ही हम उससे संपर्क साध लेंगे। 

➤ISRO अब ये पता लगाने की कोशिश करेगा की क्या विक्रम में किसी तरह की कोई तकनीकी खराबी हुई जिस वजह से उससे संपर्क टूटा या दूसरे कारणों की वजह से ऐसा हुआ। साथ ही  लैंडर को संदेश भेजने की कोशिश  की जा रही है ताकि, उसका कम्युनिकेशन सिस्टम ऑन किया जा सके। अभी तक आशंका जताई जा रही थी कि कहीं विक्रम किसी गढ्डे में तो नहीं चला गया है। अब के.सिवन द्वारा दी गई इस जानकारी से नई उम्मीद जागी है।

➤दरअसल, 6 से 7 सितंबर की मध्य रात्रि लैंडर विक्रम चांद की सत्ह पर लैंड करने ही वाला था कि महज 2.1 किलोमीटर की दूरी पर विक्रम से संपर्क टूट गया। वैज्ञानिकों ने इसके बाद लगातार उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन, वह कामयाब नहीं हो पाए। 


➤इसरो के अनुसार, चंद्रयान -2 मिशन के उद्देश्यों में से 90 से 95 प्रतिशत को पूरा किया गया है और शनिवार को लैंडर के साथ संचार के नुकसान के बावजूद यह मिशन जारी रहेगा।

➤गौरतलब है कि इससे पहले एजेंसी ने कहा था कि वो अगले 14 दिनों के लिए विक्रम लैंडर के साथ संपर्क स्थापित करने की कोशिश करेगी। इसके लिए ऑर्बिटर से आने वाली जानकारी काफी महत्वपूर्ण होगी। 
प्रश्‍न  9. श्रीलंका क्रिकेट टीम का कौन सा गेंदबाज तीनों फॉर्मेट में 100+ विकेट लेने वाले दुनिया का पहला गेंदबाज बन गया है?
क. चमारा कपूगेदरा
ख. मोहमद महफूज
ग. लसिथ मलिंगा
घ. नुआन कुलसेकरा

उत्तर: ग. लसिथ मलिंगा – श्री लंका क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 100+ विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए है. साथ ही वे टी20 में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं. हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार गेंदों पर चार विकेट लिए है.

प्रश्‍न 10. निम्न में से कौन सा तेज गेंदबाज 2 बार चार गेंदों पर 4 विकेट लेने वाला दुनिया का पहला गेंदबाज बन गया है?
क. ट्रेंट बोल्ट
ख. जसप्रीत बुमराह
ग. लसिथ मलिंगा
घ. मोहमद शमी

उत्तर: ग. लसिथ मलिंगा – श्री लंका क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हाल ही में 2 बार चार गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए है. हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार गेंदों पर चार विकेट लिए और उन्होंने इससे पहले वर्ष 2007 में वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 गेंदों पर चार विकेट लिए थे.
8 सितम्बर 2019 Current Affairs🎓 

प्रश्‍न 1. निम्न में से किस हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश विजया के. ताहिलरमानी ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
क. दिल्ली हाईकोर्ट
ख. गुजरात हाईकोर्ट
ग. मद्रास हाईकोर्ट
घ. मुंबई हाईकोर्ट

उत्तर: ग. मद्रास हाईकोर्ट – मद्रास हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश विजया के. ताहिलरमानी ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफ़ा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को दिया और भारत के प्रधान न्यायधीश रंजन गोगोई को इसकी एक प्रति भी भेजी है.

प्रश्‍न 2. फेसबुक ने हाल ही में किस देश में फेसबुक डेटिंग सर्विस लांच करने की घोषणा की है?
क. चीन
ख. भारत
ग. अमेरिका
घ. ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: ग. अमेरिका – फेसबुक ने हाल ही में अमेरिका में फेसबुक डेटिंग सर्विस लांच करने की घोषणा की है और साथ ही 20 देशों में ये ऑप्शन दिए है जिसमे इंडिया का नाम नहीं है. फेसबुक की यह सर्विस एशियन देशों में लॉन्च हो रही है. तो हो सकता है की जल्द ही जल्द ही लॉन्च की जाएगी.

प्रश्‍न 3. सीबीआई ने साइबर अपराध जांच पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो के मुख्यालय में आयोजित किया है?
क. मुंबई
ख. चेन्नई
ग. जयपुर
घ. नई दिल्ली

उत्तर: घ. नई दिल्ली – हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय जांच ब्यूरो के मुख्यालय में सीबीआई ने साइबर अपराध जांच पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया है. इस सम्मलेन का उद्घाटन सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने किया.

प्रश्‍न 4. 8 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. विश्व साक्षरता दिवस
ख. विश्व विज्ञानं दिवस
ग. विश्व सुरक्षा दिवस
घ. विश्व महिला दिवस

उत्तर: क. विश्व साक्षरता दिवस – 8 सितम्बर को विश्वभर में विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है. 7 नवंबर 1965 को यूनेस्को ने हर वर्ष 8 सितम्बर को विश्वभर में विश्व साक्षरता दिवस मनाने के फैसला किया था. इस दिवस का उद्देश्य व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामाजिक रूप से साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालना है.

प्रश्‍न 5. प्रख्यात उपन्यासकार किरण नागरकर का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
क. 62 वर्ष
ख. 67 वर्ष
ग. 75 वर्ष
घ. 77 वर्ष

उत्तर: घ. 77 वर्ष – प्रख्यात उपन्यासकार किरण नागरकर का हाल ही में 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनकी किताबों ‘ककल्ड’ और ‘बेडटाइम स्टोरी’ के लिए जानी जाती है. उनका वर्ष 1974 में पहला उपन्यास ‘साट सक्कम त्रेचलिस’ प्रकाशित हुआ था.

प्रश्‍न 6. हाल ही में किसने 7 सार्वजनिक और 7 निजी विश्वविद्यालयों को उत्कृष्ट संस्थान घोषित किया है?
क. शिक्षा मंत्री
ख. मानव संसाधन विकास मंत्रालय
ग. खेल मंत्रालय
घ. निति आयोग

उत्तर: ख. मानव संसाधन विकास मंत्रालय – मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हाल ही में 7 सार्वजनिक और 7 निजी विश्वविद्यालयों कुल 14 विश्वविद्यालयों को उत्कृष्ट संस्थान घोषित किया है. इस घोषणा के बाद उत्कृष्ट संस्थानों यानि इंस्टीट्यूशंस ऑफ एमिनेंस की संख्या 20 हो गयी है.

प्रश्‍न 7. केंद्र सरकार ने हाल ही में किस बैंक में 9,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने के फैसले को मंजूरी दे दी है?
क. यस बैंक
ख. केनरा बैंक
ग. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
घ. आईडीबीआई बैंक

उत्तर: घ. आईडीबीआई बैंक – केंद्र सरकार ने हाल ही में आईडीबीआई बैंक में 9,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने के फैसले को मंजूरी दे दी है. पूंजी डालने का मुख्य उद्देश्य बैंक की कर्ज देने की क्षमता बढ़ाना है.

प्रश्‍न 8. प्रो कबड्डी 2019 में किस टीम के ख़राब प्रदर्शन के चलते टीम के कोच ई भास्करण ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
क. तमिल थलाइवाज
ख. बंगाल वार्रिएर
ग. फार्च्यून जायंट
घ. दबंग दिल्ली

उत्तर: क. तमिल थलाइवाज – प्रो कबड्डी 2019 में तमिल थलाइवाज के ख़राब प्रदर्शन के चलते टीम के कोच ई भास्करण ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. अब तक प्रो कबड्डी 2019 में खेले गए 12 मैच में से सिर्फ 3 ही मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने जीत हासिल की है और तमिल थलाइवाज 27 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं.

Happy International Literacy Day & Grandparents Day


Sunday, September 1, 2019

ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
  • (A) ऊर्ध्वपातन
  • (B) पिघलना
  • (C) वाष्पीकरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं ?
  • (A) वाष्पन
  • (B) क्वथन
  • (C) गलन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है ?
  • (A) ईथर
  • (B) पारा
  • (C) बेंजीन
  • (D) पानी
Ans- B
ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?
  • (A) चांदी
  • (B) सोना
  • (C) तांबा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
निम्नलिखित में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट उष्मा का मान होता है ?
  • (A) ताँबा
  • (B) जल
  • (C) सीसा
  • (D) कांच
Ans- B
निम्नलिखित में से किसके द्वारा अधिक ज्वालक पैदा होता है ?
  • (A) भाप
  • (B) सूर्य की किरणें
  • (C) गर्म हवा
  • (D) ये सभी
Ans- A
निम्नलिखित में से किसकी ऊष्मा धारिता अधिक है ?
  • (A) बेन्जीन
  • (B) स्वर्ण का टुकड़ा
  • (C) जल
  • (D) लोहे का टुकड़ा
Ans- C
उष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?
  • (A) चांदी
  • (B) तांबा
  • (C) सोना
  • (D) एलुमिनियम
Ans- A

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…