Monday, September 9, 2019

दयानन्द में प्रयुक्त संधि का नाम है ?
  • (A) गुण संधि
  • (B) दीर्घ संधि
  • (C) व्यंजन संधि
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
सही वर्तनी छाँटिए ?
  • (A) जयोत्सना
  • (B) ज्योत्स्ना
  • (C) जयोत्स्ना
  • (D) जोत्सना
Ans- B
शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ?
  • (A) सुसप्ति
  • (B) सुषुप्ति
  • (C) सुषप्ति
  • (D) सुसुप्ति
Ans- B
शुद्ध शब्द कौन-सा है ?
  • (A) सचिदानन्द
  • (B) सचतानन्द
  • (C) सच्चिदानन्द
  • (D) सच्छीदानंद
Ans- C
अगर-मगर करना का अर्थ है ?
  • (A) कपट करना
  • (B) इधर की बात उधर करना
  • (C) बहाने बनाना
  • (D) व्यर्थ समय गँवाना
Ans- C
गाल बजाना का अर्थ है ?
  • (A) पिटाई करना
  • (B) डींग हाँकना
  • (C) गाली देना
  • (D) क्रोधित होना
Ans- B
》》बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस को वेटिकन द्वारा 'लैम्प ऑफ पीस ऑफ सेंट फ्रांसिस' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


➤ उन्हें शांति और सद्भाव स्थापित करने में योगदान के लिये सम्मानित किया गया है। 

➤ यह पुरस्कार लोगों के बीच शांति और संवाद को बढ़ावा देने के लिये किसी एक व्यक्ति के कार्यों को मान्यता देने हेतु दिया जाता है।

➤  ‘द लैंप ऑफ पीस ऑफ सेंट फ्रांसिस' पुरस्कार पहली बार वर्ष 1981 में पोलैंड ट्रेड यूनियन लीडर लेख वालेसा को दिया गया था, जो बाद में वहाँ के राष्ट्रपति भी बने। 

➤ इसके अलावा प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस को वर्ष 2006 का नोबेल शांति पुरस्कार बांग्लादेश के ग्रामीण बैंक के साथ संयुक्त रूप से मिला था। 

➤ वर्ष 2000 में मोहम्मद यूनुस ने ही ग्रामीण बैंक की नींव रखी थी, जिसने बांग्लादेश में गरीबों को कर्ज़ मुहैया करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…