Wednesday, July 31, 2019

हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी ?
  • (A) राखलदास बनर्जी
  • (B) दयाराम साहनी
  • (C) एम. एम. वत्स
  • (D) अन्य
Ans- B

Shaheed Sardar Udham Singh Ji


Munshi Premchand Birthday (31 july in history)


World Tigers Day - 29 july in history


Dr. APJ Abdul Kalam Death Anniversary - 27 july in history


Jorge Steaphen 25 july in history


Amar Shaheed Chandr Shekhar Azad Birthday - 23 july in history


Lokmanya Balgangadhar Tilak Birthday - 23 july in history


22 july in history


Neel Armstrong - 20 july in history


लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन-सी गैस उत्पन होती है ?
  • (A) हाइड्रोजन गैस
  • (B) अमोनिया गैस
  • (C) ऑक्सीजन गैस
  • (D) नाइट्रोजन गैस
Ans- A
धातुओं को पीटकर पत्तर बनाना आसान है । यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है ?
  • (A) कठोरता
  • (B) चालकता
  • (C) आघातवर्ध्यता
  • (D) सक्रियता
Ans- C
सिलिका क्या है ?
  • (A) उपधातु
  • (B) अधातु
  • (C) धातु
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है ?
  • (A) कॉपर हाइड्राइड
  • (B) कॉपर हाइड्रॉक्साइड
  • (C) कॉपर ऑक्साइड
  • (D) कुछ नहीं
Ans- C
कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है ?
  • (A) ग्रेफाइट
  • (B) कोयला
  • (C) हीरा
  • (D) काजल
Ans- C
सीसा और टिन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
  • (A) स्टील
  • (B) गन मेटन
  • (C) उपधातु
  • (D) सोल्डर
Ans- D
कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?
  • (A) पारा
  • (B) ब्रोमीन
  • (C) ऐलुमिनियम
  • (D) ताँबा
Ans- B
ताम्र एवं टिन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?
  • (A) पीतल
  • (B) काँसा
  • (C) डयूरालुमिन
  • (D) सोलडर
Ans- B
निम्न में से कौन अधातु है ?
  • (A) कोबाल्ट
  • (B) लोहा
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) सोना
Ans- C
भूपर्पटी में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाले धातुएँ निम्नांकित में से कौन है ?
  • (A) Mg
  • (B) Ag
  • (C) Al
  • (D) Zn
Ans- B
निम्न में कौन-सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है ?
  • (A) कैल्सियम
  • (B) कॉपर
  • (C) मैग्नेशियम
  • (D) लेड
Ans- B
निम्न में कौन अधातु पानी में डुबा कर रखी जाती है ?
  • (A) सल्फर
  • (B) लाल फॉसफोरस
  • (C) श्वेत फॉसफोरस
  • (D) आयोडीन
Ans- C
निम्न में से किस धातु को किरोसिन में डुबा कर रखते हैं ?
  • (A) मैग्नेशियम
  • (B) सोडियम
  • (C) जिंक
  • (D) सभी
Ans- B
इनमें से कौन-सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ?
  • (A) लोहा
  • (B) चाँदी
  • (C) मरकरी
  • (D) अन्य
Ans- C
सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के ?
  • (A) कम चालक हैं
  • (B) सबसे अच्छे चालक हैं
  • (C) अचालक हैं
  • (D) सबसे अच्छे कुचालक है
Ans- B
आभूषण बनाने वाला सोना होता है ?
  • (A) 22 कैरेट का
  • (B) 16 कैरेट का
  • (C) 24 कैरेट का
  • (D) 23 कैरेट का
Ans- A
सोडियम, लीथियम, कैल्सियम और निकेल में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
  • (A) सोडियम
  • (B) कैल्सियम
  • (C) लीथियम
  • (D) सभी
Ans- A
मैग्नीशियम के दहन से जो उत्पादक बनते हैं वह -
  • (A) अम्लीय है
  • (B) क्षारीय है
  • (C) उदासीन है
  • (D) सभी
Ans- B
बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक क्या होगा ?
  • (A) शून्य हो जायेगा
  • (B) घट जायेगा
  • (C) बढ़ जायेगा
  • (D) अपरिवर्तित रहेगा
Ans- B
बर्नोली प्रमेय आधारित है ?
  • (A) ऊर्जा संरक्षण पर
  • (B) आवेश संरक्षण पर
  • (C) संवेग संरक्षण पर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है ?
  • (A) 450 वाट
  • (B) 646 वाट
  • (C) 741 वाट
  • (D) 746 वाट
Ans- D
निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है ?
  • (A) मर्करी
  • (B) स्वच्छ जल
  • (C) पेट्रोल
  • (D) नमकीन जल
Ans- C
लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है । इस परिघटना का कारण क्या है ?
  • (A) श्यानता
  • (B) पृष्ठ तनाव
  • (C) गुरुत्वीय त्वरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ?
  • (A) सेल्सियस
  • (B) डेवी
  • (C) जूल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
एंगस्ट्रम क्या मापता है ?
  • (A) आवर्तकाल
  • (B) तरंगदैर्ध्य
  • (C) आवृत्ति
  • (D) समय
Ans- B
जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है ?
  • (A) प्रथम नियम
  • (B) तृतीय नियम
  • (C) द्वितीय नियम
  • (D) ये सभी
Ans- B
वस्तु की मात्रा बदलने पर क्या अपरिवर्तित रहेगा ?
  • (A) आयतन
  • (B) द्रव्यमान
  • (C) घनत्व
  • (D) भार
Ans- C
वायुमण्डन में बादलों के तैरने का कारण है ?
  • (A) दाब
  • (B) ताप
  • (C) घनत्व
  • (D) वेग
Ans- C
सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है ?
  • (A) ऑक्सीकरण द्वारा
  • (B) आयनन द्वारा
  • (C) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
  • (D) नाभिकीय संलयन द्वारा
Ans- D
दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ?
  • (A) घर्षण बल
  • (B) अपकेन्द्रीय बल
  • (C) अभिकेन्द्रीय बल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
श्यानता की इकाई है ?
  • (A) प्वाइजुली
  • (B) प्वाइज
  • (C) पास्कल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
आर्किमिडीज का नियम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) गुरुत्वाकर्षण का नियम
(B) प्लवन का नियम
(C) समकोण त्रिभुज का नियम
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B
पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है ?
  • (A) 1/2
  • (B) 1/4
  • (C) 1/5
  • (D) 1/6
Ans- D
वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केन्द्र की और खींचा चला जाता है ?
  • (A) द्रव्यमान
  • (B) गुरुत्वाकर्षण
  • (C) आवेगी बल
  • (D) संवेग
Ans- B
निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक प्रत्यास्थ है ?
  • (A) गीली मिट्टी
  • (B) रबड़
  • (C) प्लास्टिक
  • (D) स्टील
Ans- D
क्यूसेक से क्या मापा जाता है ?
  • (A) जल की बहाव
  • (B) जल की मात्रा
  • (C) जल की गहराई
  • (D) जल की शुद्धता
Ans- A
पास्कल इकाई है ?
  • (A) दाब की
  • (B) आर्द्रता की
  • (C) वर्षा की
  • (D) तापमान की
Ans- A
गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
  • (A) गैलीलियो
  • (B) कॉपरनिकस
  • (C) न्यूटन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
रॉकेट किस के सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
  • (A) ऊर्जा संरक्षण
  • (B) संवेग संरक्षण
  • (C) बर्नोली प्रमेय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

  • Ans- B
पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?
  • (A) वेग
  • (B) कोणीय वेग
  • (C) द्रव्यमान
  • (D) त्वरण
Ans- C
निम्नलिखित में कौन-सी एक सदिश राशि है ?
  • (A) दाब
  • (B) संवेग
  • (C) ऊर्जा
  • (D) कार्य
Ans- B
अदिश राशि है ?
  • (A) ऊर्जा
  • (B) बल आघूर्ण
  • (C) संवेग
  • (D) ये सभी
Ans- A
निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है ?
  • (A) वेग
  • (B) द्रव्यमान
  • (C) संवेग
  • (D) कोणीय वेग
Ans- B
निम्नलिखित में से कौन वेक्टर मात्रा है ?
  • (A) ऊर्जा
  • (B) बल
  • (C) तापमान
  • (D) चाल
Ans- B
एम्पियर क्या नापने की इकाई है ?
  • (A) करेन्ट
  • (B) पावर
  • (C) प्रतिरोध
  • (D) वोल्टेज
Ans- A

Monday, July 29, 2019

भारत में ऐसा कौन - सा पहला राज्य है , जहाँ पंचायत राज प्रणाली लागू की गई थी ?
  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) आँध्रप्रदेश
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) राजस्थान
Ans- D
इकबाल सम्मान मध्य प्रदेश में किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?
  • (A) साम्प्रदायिक सदभावना
  • (B) शौर्य
  • (C) रचनात्मक उर्दू लेखन
  • (D) राष्ट्रीय एकता
Ans- C
अन्तरिम सरकार में मुस्लिम लीग के सदस्य शामिल थे?
  • (A) 4
  • (B) 9
  • (C) 5
    • (D) 7
    Ans- B
    संवैधानिक सभा की स्थापना किसके द्वारा हुई?
    • (A) क्रिप्स प्रस्ताव
    • (B) कैबिनेट मिशन योजना
    • (C) मांउटबेटन योजना
    • (D) इनमें से कोई नहीं
    Ans- B
    गुप्त वंश के किस शासक ने हूणों को परास्त किया?
    • (A) स्कन्दगुप्त
    • (B) समुद्रगुप्त
    • (C) रामगुप्त
    • (D) चंद्रगुप्त द्वितीय
    Ans- A
    रिहंद बांध किस राज्य में है?
    • (A) पंजाब
    • (B) महाराष्ट्र
    • (C) उत्तर प्रदेश
    • (D) बिहार
    Ans- C
    दिल्ली किस नदी के किनारे पर बसी हुई है ?
    • (A) सतलज
    • (B) मंदाकिनी
    • (C) यमुना
    • (D) व्यास
    Ans- C
    किस मुगल शासक ने दिल्ली में लाल किला बनवाया था ?
    • (A) औरंगजेब
    • (B) अकबर
    • (C) जहांगीर
    • (D) शाहजहां
    Ans- D
     निम्न में किसने "आइने-अकबरी" व "अकबरनामा" नामक पुस्तक लिखी है ?
    • (A) फैजी ने
    • (B) अबुल फजल
    • (C) हकीम हुमाम ने
    • (D) अब्दुल रहीम
    Ans- B
    सुपर मून के समय चाँद लगभग कितना प्रतिशत बड़ा दिखता है?
    • (A) 5%
    • (B) 14%
    • (C) 20%
    • (D) 50%
    Ans- B
    सूर्य के चारों तरफ एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता/लेती है?
    • (A) पृथ्वी
    • (B) बृहस्पति 
    • (C) मंगल
    • (D) शुक्र
    Ans- B
    महरौली (दिल्ली) के लौह स्तम्भ में किस शासक के विषय में जानकारी मिलती है?
    • (A) कुमारगुप्त
    • (B) चन्द्रगुप्त प्रथम
    • (C) विक्रमादित्य
    • (D) स्कन्दगुप्त
    Ans- C
    किस गुप्त राजा को विक्रमादित्य के नाम से भी जाना जाता था ?
    • (A) समुद्रगुप्त
    • (B) चन्द्रगुप्त प्रथम
    • (C) कुमारगुप्त
    • (D) चन्द्रगुप्त द्वितीय
    Ans- D
    गुप्त वंश ने लगभग कितने वर्षों तक शासन किया ?
    • (A) 300 वर्षों तक
    • (B) 600 वर्षों तक
    • (C) 800 वर्षों तक
    • (D) 100 वर्षों तक
    Ans- A
    भारत के पहले मानवरहित टैंक का नाम क्या है?
    • (A) M60 Patton
    • (B) M60 Patton
    • (C) Muntra
    • (D) Panzer 61
    Ans- C
    निम्नलिखित में से उस स्थान का नाम बताइए जहाँ पर सूफी संत निवास करते थे?
    • (A) खानकाह
    • (B) इबादतखाना
    • (C) पायगाह
    • (D) लीवान
    Ans- A
    आयोडीन के टिंचर (Tincture of Iodine) का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके लिए होता है ?
    • (A) कैंसर के इलाज के रूप में
    • (B) एंटीसेप्टिक के रूप में
    • (C) स्टार्च की उपस्थिति के निर्धारण में
    • (D) इनमें से कोई नहीं
    Ans- B
    पाइरोमीटर (Pyrometer) निम्नलिखित में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है?
    • (A) उच्च ताप
    • (B) आद्रता
    • (C) घनत्व
    • (D) वायुमंडलीय दाब
    Ans- A
    SpaceX के संस्थापक कौन है?
    • (A) मैक्स लेवचिन
    • (B) ल्यूक नोसेक
    • (C) एलोन मस्क
    • (D) पीटर थिएल
    Ans- C
    महान सम्राट अशोक किस वंश के थे?
    • (A) गुप्त
    • (B) शुंग
    • (C) मौर्य
    • (D) पल्लव
    Ans- C

    23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

    Created by - Graphic Stock Loading…