Thursday, June 27, 2019

पढाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें :
.
1- पढाई हमेशा कुर्सी-टेबल पर बैठ कर ही करें , बिस्तर पर लेट कर बिलकुल भी न पढ़े । लेटकर पढने से पढ़ा हुआ दिमाग में बिलकुल नही जाता , बल्कि नींद आने लगती है ।
2- पढ़ते समय टेलीविजन न चलाये और रेडियो या गाने भी बंद रखे ।
3- पढाई के समय मोबाइल स्विच ऑफ़ करदे या साईलेंट मोड में रखे ,""
4- पढ़े हुए पाठ्य को लिखते भी जाये इससे आपकी एकाग्रता भी बनी रहेगी और भविष्य के लिए नोट्स भी बन जायेंगे ।
5-कोई भी पाठ्य कम से तीन बार जरुर पढ़े ।
6-रटने की प्रवृत्ति से बचे , जो भी पढ़े उस पर विचार मंथन जरुर करें ।
7- शार्ट नोट्स जरुर बनाये ताकि वे परीक्षा के समय काम आये ।
8-पढ़े हुए पाठ्य पर विचार -विमर्श अपने मित्रो से जरुर करें , ग्रुप डिस्कशन पढाई में लाभदायक होता है।
9- पुराने प्रश्न पत्रों के आधार पर महत्वपूर्ण टोपिक को छांट ले और उन्हें अच्छे से तैयार करें ।
10 -संतुलित भोजन करें क्योंकि ज्यादा भोजन से नींद और आलस्य आता है , जबकि कम भोजन से पढने में मन नही लगता है ,और थकावट, सिरदर्द आदि समस्याएं होती है ।
11- चित्रों , मानचित्रो , ग्राफ , रेखाचित्रो आदि की मदद से पढ़े । ये अधिक समय तक याद रहते है ।
12-पढाई में कंप्यूटर या इन्टरनेट की मदद ले सकते है

# Note: आप लोगो से निवेदन है की कृपया करके बताये की आपको पोस्ट कैसा लगा??
अच्छा और बुरा ताकि हमे भी पता लगे की हम ज्ञान बांटने में कितना सफल हो रहे हैं..!

Monday, June 17, 2019

कौन-सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ?
  • (A) कैल्सियम
  • (B) निकेल
  • (C) मैग्नीशियम
  • (D) पोटाशियम
Ans (A)
कौन-सी धातु है जो अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन से अभिक्रिया नहीं करती है ?
  • (A) लोहा
  • (B) सोना
  • (C) पोटाशियम
  • (D) ऐलुमिनियम
Ans (B)
एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?
  • (A) हाइड्रोजन गैस
  • (B) नाइट्रोजन गैस
  • (C) कार्बन डाईऑक्साइड गैस
  • (D) आँक्सीजन गैस
Ans (D)
जस्ता के अयस्क है ?
  • (A) जिंक ब्लेड
  • (B) बॉक्साइट
  • (C) सोडियम क्लोराइड
  • (D) सिनावार
Ans (A)
निम्न में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
  • (A) मैग्नेशियम
  • (B) सल्फर
  • (C) सोडियम
  • (D) क्रोमियम
Ans (C)
निम्न में कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ?
  • (A) ग्रेफाइट
  • (B) कॉपर
  • (C) सल्फर
  • (D) हीरा
Ans (A)
मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंतक्षय रोका जा सके ?
  • (A) अम्लीय दंतमंजन
  • (B) क्षारकीय दंतमंजन
  • (C) उदासीन दंतमंजन
  • (D) सभी
Ans (B)
मधुमक्खी के डंक मारने पर किस पदार्थ से उपचार करना लाभकारी है?
  • (A) बेकिंग सोडा
  • (B) सोडियम कार्बोनेट
  • (C) सोडियम क्लोराइड
  • (D) अन्य
Ans (A)
नींबू के रस का pH मान लगभग होता है ?
  • (A) 10 है
  • (B) 2.2 है
  • (C) 12 है
  • (D) 14 है
Ans (B)
निम्न में कौन विजातीय यौगिक है ?
  • (A) प्लास्टर ऑफ पेरिस
  • (B) खड़िया
  • (C) संगमरमर
  • (D) चूना पत्थर
Ans (A)
सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
  • (A) लैक्टिक अम्ल
  • (B) साइट्रिक अम्ल
  • (C) मेथैनॉइक अम्ल
  • (D) एसीटीक अम्ल
Ans (D)
मैग्नीशियम के रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लौ उत्सर्जित होता है ?
  • (A) लाल और चमकदार
  • (B) नीला चमकदार
  • (C) श्वेत चमकदार
  • (D) हरा चमकदार
Ans (C)
अंगूर का किण्वन करना एक ?
  • (A) रासायनिक परिवर्तन है
  • (B) भौतिक परिवर्तन है
  • (C) रासायनिक और भौतिक परिवर्तन दोनों है
  • (D) अन्य
Ans (A)
जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा ?
  • (A) कम क्रियाशील है
  • (B) अधिक क्रियाशील है
  • (C) समान क्रियाशील है
  • (D) अन्य
Ans (B)

Saturday, June 15, 2019

 निम्नलिखित में से कौन-सा शासक गुलाम राजवंश से संबंधित है ?
  • (A) इल्तुतमिश
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) अकबर
  • (D) हुमायूं
Ans (A)
दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा थी ?
  • (A) उर्दू
  • (B) अरबी
  • (C) हिंदी
  • (D) फारसी
Ans (D)
सिकन्दर के आक्रमण के समय उत्तर भारत पर निम्नलिखित राजवंशों में किस एक का शासन था ?
  • (A) नन्द
  • (B) कण्व
  • (C) शुंग
  • (D) मौर्य
Ans (A)
अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था ?
  • (A) बिहार
  • (B) द. भारत
  • (C) असम
  • (D) गुजरात
Ans (A)
किस इतिहासकार ने अकबर द्वारा प्रतिपादित दीन-ए-इलाही को एक धर्म कहा ?
  • (A) अबुल फजल
  • (B) निजामुद्दीन अहमद
  • (C) अब्दुल कादिर बदायूंनी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A)
महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु थे ?
  • (A) मदन मोहन मालवीय
  • (B) लाला लाजपत राय
  • (C) गोपाल कृष्ण गोखले
  • (D) बाल गंगाधर तिलक
Ans (C)
जनरल डायर की हत्या किसने की थी ?
  • (A) भगत सिंह
  • (B) नाथूराम गोडसे
  • (C) चंद्रशेखर आजाद
  • (D) उधम सिंह
Ans (D)
असहयोग आंदोलन शुरू करने के समय भारत के वायसराय कौन थे ?
  • (A) लार्ड हेस्टिंग्स
  • (B) लार्ड चेम्सफोर्ड
  • (C) लार्ड डलहौजी
  • (D) लार्ड कैनिंग
Ans (B)
गाँधी जी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे ?
  • (A) प्रथम गोलमेज सम्मेलन
  • (B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
  • (C) तृतीय गोलमेज सम्मेलन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B)
गांधीजी ने किस कानून को काला कानून कहा था ?
  • (A) रॉलेट एक्ट
  • (B) कम्युनल अवार्ड
  • (C) हंटर आयोग
  • (D) माण्टेग्यू घोषणा
Ans (A)
स्वराज पार्टी की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
  • (A) 1919 में
  • (B) 1920 में
  • (C) 1923 में
  • (D) 1925 में
Ans (C)
दांडी यात्रा में गांधीजी ने कितनी दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था ?
  • (A) 248 कि. मी.
  • (B) 386 कि. मी.
  • (C) 284 कि. मी.
  • (D) 385 कि. मी.
Ans (D)
जलियांवाला बाग के नरसंहार के समय भारत का वायसराय कौन था ?
  • (A) लार्ड कैनिंग
  • (B) लार्ड चेम्सफोर्ड
  • (C) लार्ड कर्जन
  • (D) लार्ड रिपन
Ans (B)
 नमक सत्याग्रह किस ईस्वी में प्रारंभ हुआ था ?
  • (A) 1930 में
  • (B) 1932 में
  • (C) 1928 में
  • (D) 1944 में
Ans (A)
वर्ष 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड कहाँ पर हुआ ?
  • (A) अमृतसर
  • (B) कलकत्ता
  • (C) चंडीगढ़
  • (D) नागपुर
Ans (A)
काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे ?
  • (A) राम प्रसाद बिस्मिल
  • (B) बरकतुल्ला
  • (C) भगत सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A)
जालियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश दिया था ?
  • (A) लार्ड साइमन
  • (B) ओ. डायर
  • (C) कर्जन वायली
  • (D) रॉलेट
Ans (B)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष कौन रहे ?
  • (A) अबुल कलाम आजाद
  • (B) डब्ल्यू सी. बनर्जी
  • (C) वल्लभ भाई पटेल
  • (D) दादाभाई नौरोजी
Ans (A)
भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था ?
  • (A) माउंटबेटन योजना
  • (B) चेम्सफोर्ड योजना
  • (C) वेवेल योजना
  • (D) क्रिप्स योजना
Ans (A)
महात्मा गाँधी की हत्या कब हुई थी ?
  • (A) 30 जनवरी 1947
  • (B) 30 जनवरी 1948
  • (C) 30 जनवरी 1946
  • (D) 30 जनवरी 1949
Ans (B)
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा के रचनाकर हैं ?
  • (A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • (B) भगत सिंह
  • (C) रहमत अली
  • (D) इकबाल
Ans (D)
किसने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाय ?
  • (A) महात्मा गाँधी ने
  • (B) जय प्रकाश नारायण ने
  • (C) जे. बी. कृपलानी ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A)
भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित साबरमती आश्रम किस नगर के बाहर स्थित है ?
  • (A) गांधीनगर
  • (B) राजकोट
  • (C) वर्धा
  • (D) अहमदाबाद
Ans (D)
 निम्न में से किस आंदोलन में सरदार वल्ल्भभाई पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई ?
  • (A) दाड़ी मार्च
  • (B) बिजौलिया आंदोलन
  • (C) बारदोली सत्याग्रह
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C)
करो या मरो का मन्त्र किसने दिया ?
  • (A) पी. सी. राय
  • (B) जे. सी. बोस
  • (C) सी. वी. रमन
  • (D) महात्मा गाँधी
Ans (D)
इण्डियन लिबरल फेडरेशन की स्थापना किसने की थी ?
  • (A) सी. आर. दास
  • (B) चंद्रशेखर आजाद
  • (C) महात्मा गाँधी
  • (D) एस. एन. बनर्जी
Ans (D)
कौन-सी पुस्तक जवाहर लाल नेहरू ने लिखी ?
  • (A) डिस्कवरी ऑफ़ इण्डिया
  • (B) इण्डिया विन्स फ्रीडम
  • (C) ए पैसेज टू इण्डिया
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A)
कवि इक़बाल जिन्होंने सारे जहाँ से अच्छा लिखा, भारत के किस स्थान से संबंधित हैं ?
  • (A) दिल्ली
  • (B) कश्मीर
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) पंजाब
Ans (D)
1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेंद्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था ?
  • (A) रक्षा
  • (B) विदेशी मामले व राष्ट्रमंडल संबंध
  • (C) खाद्य व कृषि
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C)
दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गाँधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम था ?
  • (A) इंडियन ओपिनियन
  • (B) न्यूज हरिजन
  • (C) अफ्रीकन
  • (D) नवजीवन
Ans (A)
भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री था ?
  • (A) चैंबरलेन
  • (B) मैकडोनाल्ड
  • (C) चर्चिल
  • (D) क्लिमेंट एटली
Ans (C)
निम्नलिखित में से कौन भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल नहीं था ?
  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) बी. आर. अंबेडकर
  • (C) जवाहरलाल नेहरू
  • (D) सरदार पटेल
Ans (B)
गांधीजी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार बने ?
  • (A) एक बार
  • (B) दो बार
  • (C) तीन बार
  • (D) चार बार
Ans (A)
निम्नलिखित में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ टैगोर की नहीं है ?
  • (A) चित्रा
  • (B) चित्रांगदा
  • (C) कपालकुंडला
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C)

Wednesday, June 12, 2019

गांधीजी की मृत्यु पर किसने कहा, हमारे जीवन से प्रकाश चला गया ?
  • (A) लार्ड माउंटबेटन
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) राजेंद्र प्रसाद
  • (D) एस राधाकृष्णन
Ans (B)
महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष में लौटे ?
  • (A) 1915
  • (B) 1917
  • (C) 1918
  • (D) 1920
Ans (A)
किसने असहयोग आंदोलन के दौरान कपड़ों का जलाया जाना एक निष्ठुर बर्बादी बताया था ?
  • (A) लार्ड रीडिंग
  • (B) मोती लाल नेहरू
  • (C) मोहम्मद अली जिन्ना
  • (D) रवीन्द्र नाथ टैगौर
Ans (D)
लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था ?
  • (A) बहलोल लोदी
  • (B) सिकंदर लोदी
  • (C) दौलत खां लोदी
  • (D) इब्राहिम लोदी
Ans (D)
भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?
  • (A) 9 अगस्त 1942
  • (B) 10 अगस्त 1942
  • (C) 15 अगस्त 1942
  • (D) 17 अगस्त 1942
Ans (A)
शिवाजी के प्रशासन में पेशवा कहा जाता था ?
  • (A) धार्मिक मामलों के मंत्री को
  • (B) प्रधानमंत्री को
  • (C) न्यायमंत्री को
  • (D) रक्षा मंत्री को
Ans (B)
यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था ?
  • (A) मोरक्को
  • (B) मध्य एशिया
  • (C) तुर्की
  • (D) फारस
Ans (A)
उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक दिल्ली पर राज करने वाली प्रथम महिला शासक थी ?
  • (A) रजिया सुल्तान
  • (B) नूरजहां
  • (C) मुमताज
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A)
भारत तक समुद्री मार्ग की खोज की गई थी ?
  • (A) डचों द्वारा
  • (B) पुर्तगालियों द्वारा
  • (C) अंग्रेजों द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B)
मराठा साम्राजय की सबसे बहादुर महिला कौन थी ?
  • (A) येसूबाई
  • (B) ताराबाई
  • (C) सोरबाई
  • (D) सईबाई
Ans (B)
 शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे ?
  • (A) समर्थ रामदास
  • (B) शाहजी भोंसले
  • (C) दादाजी कोण्डदेव
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C)
शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्तांतरित किया ?
  • (A) चित्तौड़ की संधि
  • (B) पुरंदर की संधि
  • (C) तोरण की संधि
  • (D) पुणे की संधि
Ans (B)
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?
  • (A) सैयद अहमद खाँ
  • (B) मुहम्मद इकबाल
  • (C) मुहम्मद अली
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A)
 औद्योगिक क्रांति के फलस्वरूप समाज में कौन-सा वर्ग उत्पन्न हुआ ?
  • (A) बुद्धिजीवी वर्ग
  • (B) मध्यम वर्ग
  • (C) पूँजीपति वर्ग
  • (D) कृषक वर्ग
Ans (c)
औद्योगिक क्रान्ति निम्न में से किस देश में सर्वप्रथम प्रारम्भ हुई थी ?
  • (A) फ्रान्स
  • (B) इंगलैंड
  • (C) इटली
  • (D) रूस
Ans (B)
बुद्ध का जन्म किस वंश में हुआ था?
  • (A) लिच्छवी
  • (B) शाक्य
  • (C) नन्दवंश
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B)
अवंति का राजा कौन था?
  • (A) बिम्बिसार
  • (B) अवंतिपुत्र
  • (C) अजातशत्रु
  • (D) चंडप्रद्योत
Ans (D)
अपने पिता की हत्या करके निम्नलिखित में से कौन गद्दी पर बैठा?
  • (A) बिम्बिसार
  • (B) सूरसेन
  • (C) समुद्रगुप्त
  • (D) अजातशत्रु
Ans (D)
वह शासक जिसने एक सच्चे जैन मुनि की तरह उपवास के द्वारा शरीर त्याग दिया कौन था ?
  • (A) बिन्दुसार
  • (B) अशोक
  • (C) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (D) अन्य
Ans (C)
हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी ?
  • (A) दयाराम साहनी
  • (B) राखलदास बनर्जी
  • (C) एम. एम. वत्स
  • (D) अन्य
Ans (A)
तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) किसके मध्य लड़ा गया ?
  • (A) मुहम्मद गौरी और भीम
  • (B) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय
  • (C) मुहम्मद गौरी और जयसिंह
  • (D) मुहम्मद गौरी और अजयपाल
Ans (B)

Tuesday, June 11, 2019

महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में उल्लेख सबसे पहले किसने किया था ?
  • (A) सुभाषचन्द्र बोस
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) बल्ल्भभाई पटेल सी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A)

Monday, June 10, 2019

नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है ?
  • (A) आयरिस द्वारा
  • (B) नेत्र लेंस द्वारा
  • (C) सिलियरी पेशियों द्वारा
  • (D) कॉर्निया द्वारा
Ans (C)

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…