Saturday, May 11, 2019

भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय?
  • (A) सी वी रमन
  • (B) जे जे थॉमसन
  • (C) कैलाश सत्यार्थी
  • (D) मदर टेरेसा
Ans (A)
चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय ?
  • (A) सुब्रह्मण्यन् चन्द्रशेखर
  • (B) नील्स रिबर्ग फिनसेन
  • (C) डॉ हरगोविन्द खुराना
  • (D) अमर्त्य सेन
Ans (C)
भारत का सबसे पहला गृह मंत्री कौन थे ?
  • (A) विष्‍णु देव साई
  • (B) श्री बेनी प्रसाद वर्मा
  • (C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
  • (D) अन्य
Ans (C)
प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष ?
  • (A) श्रीमती सुचेतो कृपलानी
  • (B) राजकुमारी अमृत कौर
  • (C) मीरा कुमार
  • (D) विमला देवी
Ans (C)
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में नियुक्त प्रथम भारतीय न्यायाधीश ?
  • (A) डॉ नागेन्द्र सिंह
  • (B) जी. वी. मावलंकर
  • (C) जगदीश चंद्र बसु
  • (D) आर. के. नारायण
Ans (A)
भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र द न्यूज टुडे कब शुरू हुआ था ?
  • (A) 23 जनवरी 2003 को
  • (B) 13 जनवरी 2001 को
  • (C) 3 जनवरी 2001 को
  • (D) 9 जनवरी 2002 को
Ans (C)
दोहरा शतक बनाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर है ?
  • (A) मिथाली राज
  • (B) अंजुम चोपड़ा
  • (C) अमिता शर्मा
  • (D) पूनम यादव
Ans (A)
भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र है ?
  • (A) हरि भूमि
  • (B) द न्यूज टुडे
  • (C) रभात खबर
  • (D) अन्य
Ans (B)
शतरंज में प्रथम विश्व चैम्पियन भारतीय ?
  • (A) व्लादिमीर क्रैमनिक
  • (B) मीर सुल्तान खान ने
  • (C) विश्वनाथन आनंद
  • (D) दिव्येंदु बरुआ
Ans (C)
एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
  • (A) कमलजीत संधू
  • (B) सुचेता कृपलानी
  • (C) राजिया बेगम
  • (D) बछेंद्री पाल
Ans (A)
प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री ?
  • (A) राकेश शर्मा
  • (B) कल्पना चावला
  • (C) सुनीता विलियम्स
  • (D) अन्य
Ans (A)
नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?
  • (A) हरगोबिंद खुराना
  • (B) मदर टेरेसा
  • (C) अमर्त्य सेन
  • (D) रवीन्द्र नाथ टैगोर
Ans (D)
भारत का प्रथम राष्ट्रपति ?
  • (A) अब्दुल कलाम
  • (B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
  • (C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
  • (D) बसप्पा दनप्पा जट्टी
Ans (B)
भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी था ?
  • (A) प्रतिभा पाटील
  • (B) एम. फातिमा बीवी
  • (C) इंदिरा गांधी
  • (D) अन्य
Ans (C)
जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कब बने थे ?
  • (A) 26 जनवरी 1950
  • (B) 15 अगस्त 1947
  • (C) 15 अगस्त 1948
  • (D) अन्य
Ans (B)
भारत के लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष ?
  • (A) जी. वी. मावलंकर
  • (B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
  • (C) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
  • (D) अन्य
Ans (A)
भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति ?
  • (A) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
  • (B) सुचेतो कृपलानी
  • (C) इंदिरा गांधी
  • (D) अन्य
Ans (A)
भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री ?
  • (A) इंदिरा गांधी
  • (B) अमृता प्रीतम
  • (C) सरोजिनी नायडू
  • (D) सुचेता कृपलानी
Ans (D)
भारत के प्रथम वायसराय ?
  • (A) सर जॉन शोर
  • (B) लॉर्ड केनिंग
  • (C) लार्ड विलियम बेन्टिक
  • (D) अर्ल कॉर्नवॉलिस
Ans (B)
लाइफ टाइम अचिवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता ?
  • (A) सत्यजीत राय
  • (B) भानु अथैया
  • (C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
  • (D) किरन बेदी

  • Ans (A)
भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है ?
  • (A) चंडीगढ़
  • (B) मिज़ोरम
  • (C) सिक्किम
  • (D) गोआ
  • Ans (C)
कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की क्या है ?
  • (A) आर्थिक प्रगति
  • (B) रीढ़
  • (C) आर्थिक सुधार
  • (D) अन्य
  • Ans (B)
भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है ?
  • (A) महाराणा प्रताप
  • (B) चन्द्रगुप्त मौर्या
  • (C) भरत चक्रवर्ती
  • (D) अशोका मौर्या
  • Ans (C)

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…