Friday, April 12, 2019

परिचालन सम्पन्न करता है ?
  • (A) एल्गोरिद्म
  • (B) अर्थमैटिक
  • (C) ASCII
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • Ans.- B
कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
  • (A) डेटा डिलीट करता है
  • (B) इनवाइस बनाता है
  • (C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • Ans.- C
CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
  • (A) कंट्रोल यूनिट
  • (B) ALU
  • (C) मेमोरी यूनिट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • Ans.- A
प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
  • (A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
  • (B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
  • (C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • Ans.- B
एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
  • (A) प्रोसेसर
  • (B) इनपुट डिवाइस
  • (C) प्रोग्राम
  • (D) प्रोटेक्टर
  • Ans.- A

Monday, April 8, 2019

CPU के ALU में होते हैं ?
  • (A) RAM स्पेस
  • (B) रजिस्टर
  • (C) बाइट स्पेस
  • (D) इनमें से सभी
  • Ans.- B
निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
  • (A) बबल मेमोरीज
  • (B) फ्लॉपी डिस्क
  • (C) सी डी–रोम
  • (D) कोर मेमोरीज
  • Ans.- C
एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?
  • (A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (B) नोटबुक कंप्यूटर
  • (C) वर्कस्टेशन
  • (D) पी. डी. ए.
  • Ans.- B
कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?
  • (A) मशीन से निम्न-स्तर तक
  • (B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
  • (C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक
  • (D) कोडांतरण से मशीन तक
  • Ans.- D
इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
  • (A) higher text transfer protocol
  • (B) higher transfer text protocol
  • (C) hybrid text transfer protocol
  • (D) hyper text transfer protocol
  • Ans.- D
कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
  • (A) क्रोमियम से
  • (B) आयरन औकसाइड से
  • (C) सिल्वर से
  • (D) सिलिकॉन से
  • Ans.- D
CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
  • (A) माइक्रो
  • (B) प्रोसेसर
  • (C) आउटपुट
  • (D) अर्थमैटिक/लॉजिक
  • Ans. - D
मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?
  • (A) एक प्रोसेसर द्वारा
  • (B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
  • (C) बिना किसी प्रोसेसर के
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • Ans.- B
1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
  • (A) 1024 KB
  • (B) 1024 MB
  • (C) 1024 GB
  • (D) 1024 TB
  • Ans.- B
1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
  • (A) 1024 KB
  • (B) 1024 MB
  • (C) 1024 GB
  • (D) 1024 TB
  • Ans.- A
निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
  • (A) माऊस
  • (B) की-बोर्ड
  • (C) स्कैनर
  • (D) इनमें से सभी
  • Ans.- D
1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
  • (A) 1024 बाइट
  • (B) 1024 मेगाबाइट
  • (C) 1024 गीगाबाइट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • Ans.- A
इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
  • (A) Google
  • (B) Yahoo
  • (C) Baidu
  • (D) Wolfram Alpha
  • Ans.- D
CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
  • (A) Central Processing Unit
  • (B) Central Problem Unit
  • (C) Central Processing Union
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • Ans.- A
कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
  • (A) 1977
  • (B) 2000
  • (C) 1955
  • (D) 1960
  • Ans.- D
कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
  • (A) 5 दिसम्बर
  • (B) 14 दिसम्बर
  • (C) 22 दिसम्बर
  • (D) 2 दिसम्बर
  • Ans.- D
सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
  • (A) ATARIS
  • (B) ENIAC
  • (C) TANDY
  • (D) NOVELLA
  • Ans.- B
कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
  • (A) गणना करनेवाला
  • (B) संगणक
  • (C) हिसाब लगानेवाला
  • (D) परिगणक
  • Ans.- B
कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
  • (A) वॉन न्यूमेन
  • (B) जे एस किल्बी
  • (C) चार्ल्स बैबेज
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • Ans.- C

Thursday, April 4, 2019

भारत में शिक्षा है एक ?
  • (A) नागरिक अधिकार
  • (B) राज्य दायित्व
  • (C) राजनीतिक अधिकार
  • (D) मूलभूत अधिकार
  • Ans.- D
भारतीय सिनेमा के जनक थे ?
  • (A) देविका रानी
  • (B) दादासाहब फालके
  • (C) लूमियर ब्रदर्स
  • (D) अन्य
  • Ans.- B
भारत में पवन ऊर्जा का विकास कब से प्रांरभ हुआ था ?
  • (A) 1998
  • (B) 1990
  • (C) 2000
  • (D) 1995
  • Ans.- B
भारत का राष्‍ट्रीय खेल है ?
  • (A) शतरंज
  • (B) कबड्डी
  • (C) फुटबॉल
  • (D) हॉकी
  • Ans.- D
भारत का राष्‍ट्रीय फल है ?
  • (A) सेब
  • (B) आम
  • (C) अनानास
  • (D) नारियल
  • Ans.- B
भारत का राष्‍ट्रीय पशु है ?
  • (A) घोड़ा‎
  • (B) बाघ
  • (C) हाथी‎
  • (D) गाय‎
  • Ans.- B
भारत का राष्‍ट्रीय जलीय जीव है ?
  • (A) मछली
  • (B) कछुआ
  • (C) डॉलफिन
  • (D) मगरमच्छ
  • Ans.- C
भारत का राष्‍ट्रीय गीत है ?
  • (A) वंदे मातरम्
  • (B) जन गण मन
  • (C) हम होंगे कामयाब
  • (D) (A) और (B)
  • Ans.- A
भारत का राष्‍ट्रीय नदी है ?
  • (A) कोशी
  • (B) यमुना
  • (C) ब्रह्मपुत्र
  • (D) गंगा
  • Ans.- D
भारत का राष्‍ट्रीय पेड़ है ?
  • (A) नीम
  • (B) चन्दन
  • (C) बरगद
  • (D) अशोक
  • Ans.- C
भारत का राष्‍ट्र–गान है ?
  • (A) वंदे मातरम्
  • (B) जन गण मन
  • (C) सारे जहाँ से अच्छा
  • (D) (A) और (B)
  • Ans.- B
भारत का राष्‍ट्रीय पुष्‍प है ?
  • (A) कमल
  • (B) गुलाब
  • (C) चमेली
  • (D) गेंदा
  • Ans.- A
भारत का राष्‍ट्रीय पक्षी है ?
  • (A) तोता
  • (B) मोर
  • (C) हंस
  • (D) बुलबुल
  • Ans.- B
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के चक्र में कितनी तीलियां है ?
  • (A) 22
  • (B) 12
  • (C) 24
  • (D) 25
  • Ans.- C
भारत में प्रथम भारतीय फिल्म मौनी सिनेमा राजा हरिश्चन्द्र कब निर्मित हुआ था ?
  • (A) 1934
  • (B) 1918
  • (C) 1919
  • (D) 1913
  • Ans.- D
भारत में निर्मित प्रथम भारतीय फिल्म ( मौनी सिनेमा) ?
  • (A) राजा हरिश्चन्द्र
  • (B) किशन कन्हैया
  • (C) पुंडलिक
  • (D) भीष्म प्रतिज्ञा
  • Ans.- A
भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन बना था ?
  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) लाल बहादुर शास्त्री
  • (C) इन्दिरा गाँधी
  • (D) मोरारजी देसाई
  • Ans.- A
सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?
  • (A) उमा भारती
  • (B) सुष्मिता सेन
  • (C) एम. फातिमा बीवी
  • (D) कर्णम मल्लेश्वरी
  • Ans.- C
स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
  • (A) लॉर्ड कैनिंग
  • (B) लार्ड माउंट बेटन
  • (C) लॉर्ड डफरिन
  • (D) लॉर्ड लिट्टन
  • Ans.- B
भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?
  • (A) सरोजिनी नायडू
  • (B) सुष्मिता सेन
  • (C) प्रतिभा पाटिल
  • (D) ममता बनर्जी
  • Ans- A
भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी ?
  • (A) सरोजिनी नायडू
  • (B) किरन बेदी
  • (C) विमला देवी
  • (D) मदर टेरेरसा
  • Ans.- B
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
  • (A) कल्पना चावला
  • (B) रजिया सुल्तान
  • (C) बछेन्द्री पाल
  • (D) सुचेता कृपलानी
  • Ans.- C
भारत की सबसे ऊँची मीनार कौनसी है ?
  • (A) चारमीनार
  • (B) कुतुब मीनार
  • (C) झूलता मीनारा
  • (D) शहीद मीनार
  • Ans.- B
भारत की सबसे लम्बी नदी कौन है ?
  • (A) गण्डकी
  • (B) कोसी
  • (C) ब्रह्मपुत्र
  • (D) गंगा
  • Ans.- D
भारत में कुल कितने राज्य है ?
(A) 28
(B) 29
(C) 36
(D) 15
Ans. - B

23 March - Shaheed Diwas, Balidan divas

Created by - Graphic Stock Loading…